Tone Totke : घर से प्रेतात्मा कैसे भगाएं, जानें ये सरल उपाय

Tone Totke : घर से प्रेतात्मा कैसे भगाएं, जानें ये सरल उपाय
X
Tone Totke : कई घर भूतिया होते हैं। वहां मौजूद नाकारात्मक शक्तियों के चलते वहां रहने वाले लोगों की तरक्की नहीं हो पाती है और उस स्थान पर रहने वाले लोग अस्वस्थ रहने लगते हैं। तथा उनके धन की हानि निरंतर होती रहती है। वहीं उनके जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं।

Tone Totke : कई घर भूतिया होते हैं। वहां मौजूद नकारात्मक शक्तियों के चलते वहां रहने वाले लोगों की तरक्की नहीं हो पाती है और उस स्थान पर रहने वाले लोग अस्वस्थ रहने लगते हैं। तथा उनके धन की हानि निरंतर होती रहती है। वहीं उनके जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। वहीं इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आपको कई ऐसे असरदार उपाय करने चाहिए। जिससे आपके घर में मौजूद नाकारात्मक शक्तियां वहां से दूर चली जाएं और आपके घर में खुशहाली का वातावरण बन जाए। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में...

कहते हैं कि, भूत-प्रेत सबसे अधिक नमक से डरते हैं। क्योंकि नमक नकारात्मक शक्तियों को हटाकर सकारात्मकता लाता है। इसीलिए घर के हर कोने में साबुत नमक को किसी कागज या कपड़े में लपेटकर रख देना चाहिए और प्रत्येक सप्ताह उसे बदल देना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होगा। साबुत नमक के उपाय से कोई भी प्रेत आत्मा व्यक्ति पर बुरा असर नहीं डालती है। इससे धन हानि और अन्य कई प्रकार की परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।

वहीं अगर भूत बाधा से ग्रसित व्यक्ति के सिर से साबुत नमक सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर फेंक दें तो यह समस्या दूर हो जाती है।

भूत-प्रेत अधिकतर घर का ऐसा कोना ढूंढते हैं, जहां वे फल-फूल सकें। ऐसा ही एक स्थान घर का बाथरूम होता है। जहां अंधेरा होने के कारण गंदगी के चलते आत्माएं इसको अपना बसेरा बना लेती हैं। इसीलिए यहां एक कांच के जार में समुद्री नमक भरकर रख देने से प्रेत आत्माओं का वास खत्म हो जाता है।

घर से प्रेत आत्माओं को भगाने के लिए देवदारू, हींग, सरसों, जौ, नीम के पत्ते, कुटकी, कटीली चना, मोरपंख और देशी घी के साथ धतूरा किसी पात्र में जलाने से नकारात्मक शक्तियां चली जाती हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story