Tone Totke : लौंग के ये टोटके घर में लाते हैं बरकत, दूर होंगी सारी परेशानी

Tone Totke : लौंग के ये टोटके घर में लाते हैं बरकत, दूर होंगी सारी परेशानी
X
Tone Totke : जीवन में हर कोई व्यक्ति टाटा-बिरला जैसा अमीर बनना चाहता है, सबका ये सपना पूरा नहीं होता है। इसकी वजह मेहनत में कोई कमी नहीं होती है, बल्कि इसकी वजह होती है ग्रह दशा का ठीक ना होना। हो सकता है कि, अपनी किस्मत को चमकाने और अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए आपको लौंग का टोटका कारगर साबित हो जाए।

Tone Totke : जीवन में हर कोई व्यक्ति टाटा-बिरला जैसा अमीर बनना चाहता है, सबका ये सपना पूरा नहीं होता है। इसकी वजह मेहनत में कोई कमी नहीं होती है, बल्कि इसकी वजह होती है ग्रह दशा का ठीक ना होना। हो सकता है कि, अपनी किस्मत को चमकाने और अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए आपको लौंग का टोटका कारगर साबित हो जाए। सरसों के तेल में काले तिल डालकर आप इस उपाय को कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको शनिदोष से तो छुटकारा मिलेगा ही और साथ ही आपकी किस्मत संवरते भी देर नहीं लगेगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही लौंग के कुछ उपायों के बारे में...

मंगलवार के दिन आर्थिक संकट से बचने के लिए हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं और उसमें दो लौंग डाल दें। इसके बाद आप हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति ठीक होगी आपके पास पैसे खींचे चले आएंगे। तथा आपके धन में लगातार वृद्धि होती रहेगी।

अगर आपको किसी भी व्यक्ति से अपना कोई काम निकलवाना हो तो उसे अपने वश में करने के लिए आप शनिवार या मंगलवार की रात को लौंग का एक टोटका करें। इसके लिए आप सात लौंग अपनी हथेली में रखें और मुट्ठी बंद कर लें। अब आप जिस भी व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं, उसका 31 बार नाम बोलें। तथा हर बार नाम बोलने के साथ अपनी मुट्ठी पर फूंक मारें। इसके अगले दिन इन्हें जला दें और ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा।

अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो उसे ठीक करने के लिए बुधवार के दिन 11 साबुत लौंग ले लें और इन्हें लाल कपड़े में बांधकर पूजास्थल पर रख दें और ऊं गं गणपत्ये नम: मंत्र का एक माला जाप करें। इसके बाद प्रतिदिन अपने बच्चे को एक लौंग इनमें से खिला दें। ऐसा लगातार 11 दिनों तक करने से बच्चे की मैमोरी तेज हो जाएगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story