Transgender Astro Remedies: ये चीजें करें किन्नरों को दान, होगी धन की वर्षा

Transgender Astro Remedies: सनातन परंपरा में सुख-शांति और सौभाग्य प्राप्त करने के लिए देवी-देवताओं के पूजा मात्र से ही नहीं बल्कि मानव मात्र की पूजा करने के साथ दान का विधान भी बताया गया है। इतना ही नहीं, यह दान और शुभ हो जाता है, जब किसी किन्नर को दान (donation to kinnar) दिया जाता है।
जी, हां वही किन्नर या फिर कहें तो ट्रांसजेंडर (Transgender) जो आपने अक्सर सड़कों, ट्रेनों या फिर किसी चौराहों पर देखा होगा, जो मंगलकामनाएं देते हुए नजर आते हैं। तमाम सभी किन्नर जो सड़कों पर आते-जाते हुए लोगों को दुआएं और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद देते हैं। आइये जानते है कि किन्नर से जुड़े कुछ अचूक हिन्दू पंचांग उपाय...
इन लोगों को देना चाहिए किन्नर को दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किन्नर को दिया हुआ आशीर्वाद जल्द ही फलदायी माना जाता है। इससे जुड़े कुछ उपाय उन लोगों को करना चाहिए जिनके कुंडली में बुध कमजोर हो। साथ ही, किसी भी कारोबार या फिर करियर में बाधा बन रहा है। पंचांग के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के बुध कमजोर है, तो उसे बुधवार के दिन कुछ चीजें किन्नर को दान करनी चाहिए। शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन किन्नर को हरे रंग के कपड़े दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। यदि कोई चावल या फिर मूंग की दाल दान करता है, तो अन्न का भंडार बढ़ने लगता है।
Also read: यहां विस्तार से पढ़ें योगिनी एकादशी व्रत कथा, जानें इसका महत्व
इस समय करें किन्नर के अचूक उपाय
हिन्दू पंचांग के अनुसार, यदि आपको किसी भी फिल्ड में परिश्रम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है, कोई बाधा परेशान कर रही है, तो बुधवार के दिन किन्नर को वस्त्र या फिर अन्न को दान करें। इसके साथ ही किन्नर से 10 रुपये की कोई सिक्का आशीर्वाद के रूप में मांगें। ऐसी मान्यता है कि किन्नर अगर किसी भी व्यक्ति को कोई सिक्का निकालकर देता है, तो उस व्यक्ति का सारी दिक्कतें पलक झपकते ही दूर हो जाती है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS