Utpanna Ekadashi 2021: एकादशी व्रत करने से मिलता है अक्षय पुण्य, बस आज के दिन कर लें ये काम

Utpanna Ekadashi 2021: हिन्दू धर्म में एकादशी का दिन बड़ा ही पुण्य दायक होता है, एकादशी के दिन व्रत करने से सभी प्रकार के पापों का शमन होता है और पितरों को भी नीच योनियों से मुक्ति मिल जाती है। एकादशी व्रत करने वाले मनुष्य की कीर्ति, श्रद्धा और भक्ति के साथ-साथ उसके भौतिक सुखों में भी वृद्धि होती है। तो आइए जानते हैं एकादशी के दिन क्या करें और क्या ना करें।
ये भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी के दिन गौरस में स्नान करने के होते हैं ये फायदे, जानें इसके उपाय
- एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है।
- जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है।
- जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है।
- एकादशी करने वालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं। इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है।
- धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है। कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है। परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है।
वहीं पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ। भगवान शिव ने एक बाद देवर्षि नारद से कहा था कि एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है। एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है।
एकादशी के दिन करने योग्य काम
एकादशी के दिन दीया जलाकर विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें। विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें। अगर घर में झगड़े होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे।
एकादशी के दिन रखें ये सावधानी
महीने में 15-15 दिन के अंतराल में एकादशी तिथि आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS