Vaastu Shaastra: अपने पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, आर्थिक तंगी से हो जाएंगे परेशान

Vaastu Shaastra: अपने पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, आर्थिक तंगी से हो जाएंगे परेशान
X
Vaastu Shaastra: वास्तु शास्त्र में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करने से जिंदगी की कई सारी परेशानियों से बच सकते हैं। इसी कड़ी में पर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर वास्तु शास्त्र में सलाह दी गई है।

Vaastu Shaastra: वास्तु शास्त्र में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करन से जिंदगी की कई सारी परेशानियों से बच सकते हैं। जो व्यक्ति वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों के उलट काम करते हैं, उन्हें सेहत से लेकर पैसों तक की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में पर्स के बारे में भी वास्तु शास्त्र में बताया गया है। साथ ही, पर्स में रखी जाने वाली कुछ चीजों के बारे में भी जानकारी दी गई है। वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अगर आप अपने पर्स में रखते हैं, तो आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइये हम जानते हैं कि वे कौन सी चीज हैं, जिनको पर्स में रखने से आर्थिक तंगी आ जाती है।

अपने पर्स में न रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ लोग हमेशा अपने पर्स में घर या फिर लॉकर की चाबी रखते हैं। ये बहुत ही अशुभ माना गया है। व्यक्ति को भूलकर भी अपने पर्स या फिर चाबियों के गुच्छे नहीं रखना चाहिए। इसे अपने पास रखने से पैसों की कमी होती है। व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।

अपने पर्स में न रखें पुराने बिल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुराने बिल को अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए। ये बहुत ही अशुभ माना गया है। अगर पर्स में पुराने बिल रखते हैं तो धन हानि संभव है। धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। दरअसल, अपने पर्स में भगवान की फोटो भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज से परेशान हो सकता है।

ये भी पढ़ें... इस दिन है कजरी तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

पर्स में न रखें दवाइयां

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को भूलकर भी अपने पर्स में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति और बीमार हो जाता है। साथ ही, नकारात्मक ऊर्जा की बढ़ोत्तरी होती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story