Vastu Shastra : आटा गूंथते समय डाल दें ये एक चीज, बन जाएंगे करोड़पति

Vastu Shastra : आटा गूंथते समय डाल दें ये एक चीज, बन जाएंगे करोड़पति
X
  • प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके पास अपार धन आएं।
  • आपकी रसोई में छिपे हैं पैसे कमाने के टिप्स।
  • आटे के टिप्स

Vastu Shastra : जीवन में धन की चाहत भला किसे नहीं है। हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसके पास खूब पैसा हो, लेकिन आपके किचन में छिपा है आपके करोड़पति बनने का राज। तो आइए जानते हैं करोड़‍पति बनने के उपायों के बारे में।

Also Read : Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत पर बन रहा ये खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और पूजा विधि

रोटियां अमूमन हर किसी के घर में बनती हैं चाहें वह सुबह बने या शाम को बनें अथवा दोपहर में बनें। वहीं रोटियां बनाने के लिए आटा भी गूंथा जाता है और इस आटे को गूंथते में ही करोड़पति बनने के तमाम ट्रिक छिपे हुए हैं। जिसके कारण आपके जीवन में धन आसानी से आपको मिल सकता है।

Also Read : Jyotish Shastra: नौकरी पाने के लिए करें ये अचूक उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब

आटा तो आप गेंहू का ही खाते होंगे। क्योंकि गेंहू के दाने को कनक यानि कि सोना कहा गया है। इसके अंदर बहुत सारे दैवीय गुण हैं अगर इसमें आप एक विशेष वस्तु मिला देते हैं तो इससे बनने वाली रोटी का खास महत्व हो जाता है और ये जब आप इस आटे की रोटी को गैस पर या चूल्हे पर पकाएंगे तो इसकी जो खुशबू उठेगी वो सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ ले आएंगी और मां लक्ष्मी आपके घर-आंगन में आना पसंद करेंगी।

आप जब भी अपने घर में आटा गूंथें तो उसमें गोल रोल ना बनाकरके उसमें अपनी अंगुलियों की छाप बना दें। क्योंकि एकदम से जो चिकना वाला गोल रोल वाला आटा होता है वह पिंड माना जाता है। यानि वह आटा पितृ देवों के निमित्त माना जाता है और जब आप उसी आटे पर अंगुलियों की छाप बना देते हैं तो वहीं आटा शुद्ध रहता है। तथा इसके प्रति कोई भी नेगेटिव एनर्जी नहीं आती है। इसलिए आटा गूंथने के बाद उसमें अंगुलियों की छाप जरुर छोड़ दें।

वहीं आप एक नियम बना लें कि जब भी आप आटा गूंथें तो उसमें एक चम्मच दूध डाल दें अथवा आप चाहें तो पूरा का पूरा दूध से ही आटा गूंथ सकती हैं और बाद में पानी से उसको ठीक कर सकती हैं और जब आप इस आटे की रोटियां बनाएंगी तो इससे सौंधी सी खुशबू उठेगी।

वहीं सौंधी सी खुशबू मां लक्ष्मी को बहुत ही अधिक पसंद है तो इसलिए जब भी आप आटा गूंथे तो उसमें थोड़ी सी मात्रा में दूध अवश्य डाल दें इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी और आपके पति की जेब हमेशा पैसों से भरी रहेगी। उनके व्यापार में बरकत होगी, आपके घर में सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। क्योंकि दूध तो हर हाल में शरीर में जाना ही चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story