vastu shastra: धनवान बनने के लिए इन कार्यों को जरुर अपनाए, अनदेखी करना पड़ सकता है मंहगा

vastu shastra: धनवान बनने के लिए इन कार्यों को जरुर अपनाए, अनदेखी करना पड़ सकता है मंहगा
X
vastu shastra: करियर में सफलता और उन्नति हर कोई इंसान चाहता है। और उसके लिए व्यक्ति लगातार मेहनत भी करता है। अगर आप किसी कंपनी के कर्मचारी अथवा आपका खुद का कोई बिजनेस है तो दोनों ही क्षेत्रों में आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मकता जरुरी है।

vastu shastra: करियर में सफलता और उन्नति हर कोई इंसान चाहता है। और उसके लिए व्यक्ति लगातार मेहनत भी करता है। अगर आप किसी कंपनी के कर्मचारी अथवा आपका खुद का कोई बिजनेस है तो दोनों ही क्षेत्रों में आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मकता जरुरी है। ताकि धन का आगमन और सुख, शांति बनी रहे। और साथ ही आप तरक्की करते रहें। इसके लिए कुछ वास्तु संबंधित बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है। वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं। जिनके करने से आप जीवन में लगातार तरक्की पा सकते हैं। लेकिन अगर आप इन नियमों की अनदेखी करते हैं तो आपके लिए यह खतरनाक भी हो सकते हैं। तो आइए आप भी जाने ऐसे ही वास्तुशास्त्र के टिप्स के बारे में।

1. वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी बीम के नीचे ना तो सोना ही चाहिए और ना ही बैठना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां और उसे रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। और मानसिक तनाव भी उस व्यक्ति को रहता है। बीम के नीचे सोने से स्वास्थ्य संबंधित कुप्रभाव भी आपके शरीर पर पड1 सकते हैं। और पति-पत्नी समेत पारिवारिक रिश्ते भी खराब होते हैं।

2. कभी भी मेनगेट यानि घर अथवा आफिस के मुख्य द्वार की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए। अगर आपके आफिस में आपकी पीठ की तरफ दीवार है तो आप उस जगह को बदल दें। अगर आप उस स्थान को बदल नहीं सकते हैं तो आप दीवार पर पहाड़ों के दृष्य वाले पोस्टर लगा लें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। और करियर में ग्रोथ मिलती है।

3. आफिस में गोलाकार, अंडाकार या अनियमित आकार की टेबल और ना ही दूसरे प्रकार के फर्नीचर होने चाहिए। आपकी टेबल हमेशा आयताकार होनी चाहिए। अगर आपके आफिस में टूट हुए फर्नीचर हैं तो आप उसे तुरन्त बदल दें।

4. आफिस की पूर्व दिशा में ताजा फूल जरुर रखने चाहिए। आफिस में धातु अथवा प्लास्टिक के फर्नीचर से बचना चाहिए। लकड़ी का फर्नीचर हमेशा उत्तम रहता है। और साथ ही अपने आफिस में नाकारात्मक तस्वीरें जैसे युद्ध, हिंसा, रोते हुए बच्चे या महिला आदि को ना लगाएं। ऐसा करने से आफिस में हमेशा नाकारात्मकता बनी रहती है। जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। आपके कार्यक्षेत्र के बीच का भाग खुला होना चाहिए।

Tags

Next Story