Vastu Shastra: इस दिशा में बैठकर आपने कर लिया भोजन तो बिगड़ सकती है आपकी सेहत, जानें किधर मुख करके खाना खाने से आप हो सकते है सुखी और समृद्ध

Vastu Shastra: इस दिशा में बैठकर आपने कर लिया भोजन तो बिगड़ सकती है आपकी सेहत, जानें किधर मुख करके खाना खाने से आप हो सकते है सुखी और समृद्ध
X
Vastu Shastra: भोजन का संबंध हमारी सेहत से है। इसीलिए वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार यदि सही दिशा में बैठकर भोजन किया जाए तो परिवार के लोगों की सेहत अच्छी बनी रहती है। यदि भोजन गलत दिशा में बैठकर किया जाए तो स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और आपके घर में बीमारी का वास हो सकता है। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, कौनसी दिशा में बैठकर भोजन करना सही माना जाता है।

Vastu Shastra: भोजन का संबंध हमारी सेहत से है। इसीलिए वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार यदि सही दिशा में बैठकर भोजन किया जाए तो परिवार के लोगों की सेहत अच्छी बनी रहती है। यदि भोजन गलत दिशा में बैठकर किया जाए तो स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और आपके घर में बीमारी का वास हो सकता है। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, कौनसी दिशा में बैठकर भोजन करना सही माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: घर की कंगाली ऐसे करें दूर, रहते हैं परेशान तो आज से ही अपना लें ये सरल उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करना उत्तम माना जाता है और पूर्व की दिशा में मुख करके भोजन करने से मानसिक तनाव दूर होते हैं। पूर्व या उत्तर-पूर्व की दिशा में मुख करके भोजन अच्छी तरह से पच भी जाता है। इसके अलावा पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करने से आयु में भी वृद्धि होती है।

जो लोग अपने करियर की प्रारंभिक अवस्था में हैं, उनको उत्तर दिशा में मुख करके ही भोजन करना चाहिए। जो लोग बिजनेस, जॉब, राइटिंग, रिसर्च आदि कर रहे हैं उनको पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: इन विशेष वस्तुओं से दूर होगी धन की कमी, आज ही घर पर लेकर आएं ये चीजें

वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है। इस दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और आपको मानसिक और शारीरिक दिक्कतें आ सकती हैं। पूर्व दिशा, पश्चिम दिशा और उत्तर दिशा में भोजन करने से अनेक प्रकार के लाभ होते हैं और इन दिशाओं में मुख करके भोजन करना आपके लिए अच्छा माना जाता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story