Vastu Shastra : बेडरूम में किस दिशा में कैसे रखें बेड, आप भी जानें

Vastu Shastra : बेडरूम में किस दिशा में कैसे रखें बेड, आप भी जानें
X
Vastu Shastra: बेडरूम के अंदर पलंग या बेड एक ऐसी जगह है, जहां पर हम रिलेक्स होते हैं। और वहां हम सोते हैं, रिलेक्स होने के लिए अच्छी नींद जरुरी होती है। अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती है। या आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इससे आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। इसीलिए यह जरुरी है कि आपके बेडरूम में आपका बेड एक सही दिशा में हो। तो आइए जानते हैं कि बेडरूम में बेड किस दिशा में रखना चाहिए।

Vastu Shastra: बेडरूम के अंदर पलंग या बेड एक ऐसी जगह है, जहां पर हम रिलेक्स होते हैं। और वहां हम सोते हैं, रिलेक्स होने के लिए अच्छी नींद जरुरी होती है। अगर आपको अच्छी नींद नहीं आती है। या आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो इससे आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। इसीलिए यह जरुरी है कि आपके बेडरूम में आपका बेड एक सही दिशा में हो। तो आइए जानते हैं कि बेडरूम में बेड किस दिशा में रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में बेड अथवा पलंग रखते समय हमें इन बातों का विशेष ध्यान रखना है।

1.वास्तु शास्त्र के अनुसार आपका सिर बेडरूम में पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। आपको कभी भी उत्तर की दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए। इसलिए बेडरूम में बेड या पलंग रखते समय हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की हमारा सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में ही रहे।

2. अगर किसी कारण से आपको पूर्व दिशा या दक्षिण दिशा में सिर रखकर नहीं सोना पड़ रहा है तो ऐसी स्थिति में आप दक्षिण-पूर्व, फिर दक्षिण पश्चिम या पश्चिम दिशा में सिर रखकर सो सकते हैं।

3. विद्यार्थियों को हमेशा पूर्व दिशा में ही सिर रखकर सोना चाहिए।

4. बेड कभी भी घर के मध्य स्थान में नहीं आना चाहिए।

5. आपको अपना बेड कभी भी बेडरूम के किसी कोने से लगाकर भी नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में वास करती है।

6. बेड को हमेशा बेडरूम की दक्षिण दीवार के मध्य में रखें। और इसे तीन ओर से खुला रखें। ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे।

7. बेड को कभी भी बेडरूम के दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए। और बेड के पीछे कभी भी खिड़की आदि नहीं हानी चाहिए।

8. बेड रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बेड का छायाचित्र कभी भी वहां रखे किसी शीशे आदि में ना आए।

9. बेड को कभी भी किसी बीम के नीचे नहीं रखना है।

10. बेड के सामने कभी भी शौचालय आदि का द्वार नहीं होना चाहिए। अगर आपके घर में ऐसा है तो शौचालय के उस द्वार को बंद रखें।

11. वास्तु के अनुसार लकड़ी से बने बेड ही सोने के लिए उपयोग में लाने चाहिए। मेटल आदि से बने बेड उपयोग में लाने से बचना चाहिए।

12. वास्तु शास्त्र में चार पैर वाले बेड को बहुत अच्छा माना जाता है। परन्तु आज कल जगह की कमी के कारण बेड के नीचे स्टोरेज आदि होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो ऐसी स्थिति में आपको बेड के नीचे हैबी स्टोरेज रखने से अवॉर्ड करना है। खास करके बेड के नीचे मेटल की चीजें रखने से बचना है।

13. बेड के नीचे किसी भी तरह का कॉटन नहीं होना चाहिए। बेड हमेशा क्लीन होना चाहिए। जिससे एनर्जी का प्रवाह बना रहे।

Tags

Next Story