Vastu Shastra: खाली तिजोरी भरने के लिए करें ये अचूक उपाय, जीवन भर बढ़ता रहेगा आपका धन

Vastu Shastra: पैसा, रुपया तथा स्वर्ण आभूषण आदि धन रखने के लिए प्राचीनकाल से ही अधिकतर घरों में तिजोरी प्रयोग में लायी जाती है। इसलिए तिजोरी को बहुत महत्वपूर्ण वस्तु माना जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र में तिजोरी से संबंधित अनेक जानकारियां और उपाय वर्णित है। साथ ही तिजोरी में कुछ चीजों को रखने के बारे में बताया गया है जोकि हमारे धन के साथ तिजोरी में रखने से उस धन को बढ़ाने का काम करती हैं और साथ ही इन चीजों को तिजोरी में रखने से धन कभी समाप्त नहीं होता है। तो आइए जानते हैं ऐसी कौनसी चीजें हैं जिन्हें तिजोरी में धन के साथ रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या आपके घर के अंदर या बाहर है पीपल का पेड़ तो जरूर जान लें ये जरूरी बातें...
श्रीफल
श्रीफल को कोई शुभ मुहूर्त देखकर आप उसे लाल कपड़े में बांधकर, कपूर तथा लॉन्ग चढ़ाकर दीप आदि दिखाकर उसकी पूजा करें। इसके बाद उसे अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन का आगमन होता है।
मोती शंख
होली के दिन गुलाल से भरे पैकेट में मोती शंख और चांदी का सिक्का डालकर लाल महोली से कपड़े को बांधे। ऐसा करने पर व्यवसाय में लाभ होता है।
पूजा की सुपारी
सुपारी को पूजा के समय गौरी गणेश का स्वरूप माना जाता है। इसलिए इस सुपारी को लेकर उसने जनेऊ चढ़ाएं और पूजा कर इसे अपनी तिजोरी में स्थापित कर दें। ऐसा करने से तिजोरी में धन की कमी नहीं होती है।
काली गुंजा
धन संपदा के लिए काली गुंजा के 11 दाने लेकर तिजोरी के नीचे या अंदर रख दे। साथ ही तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाकर रखें। वहीं शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में थोड़ी सी केसर, चांदी का सिक्का, हल्दी की गांठ है को बांधकर सदैव हमें तिजोरी में रखना चाहिए। ऐसा करने पर धन समृद्धि के रास्ते खुलते हैं।
श्रीयंत्र
ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र को लेकर तिजोरी में रखना शुभ होता है। ऐसा करने पर आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है और आपके घर में सदैव धन बढ़ता है।
दस रुपए के नोट
अपनी तिजोरी में 10-10 के नोट की एक गड्डी हमेशा ही रखें। साथ ही पीतल और तांबे के सिक्कों को तिजोरी में रखना शुभ माना गया है।
शंखपुष्पी
पुष्य नक्षत्र शंखपुष्पी की जड़ लाकर देवी देवताओं की भांति पूजा करें। इसके पश्चात उसे चांदी की डिब्बी में रखकर तिजोरी या पैसा रखने के स्थान पर रख दें। यह माता लक्ष्मी की कृपा पाने का सरल उपाय है।
पीपल का पत्ता
शनिवार के दिन पीपल के पत्ते पर घी मिश्रित लाल सिंदूर से ओम बनाएं और तिजोरी में रखें। यह उपाय लगातार पांच शनिवार तक करें। ऐसा करने पर धन की कमी दूर होगी।
बहेड़ा की जड़
रवि या पुष्य नक्षत्र के दिन बहेड़ा कीचड़ लाए और उसकी पूजा करें। इसके पश्चात उसे लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी या भंडार गृह में रखें। ऐसे में आपकी समृद्धि बढ़ेगी।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS