Vastu Shastra: घर में ऐसे रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, तो ये हो सकते हैं चमत्कार

Vastu Shastra: घर में ऐसे रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, तो ये हो सकते हैं चमत्कार
X
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा का खास महत्व बताया गया है। इसकी मूर्ति को सुख और शांति-खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इनकी मूर्ति को घर पर रखने से परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। मान्यता है कि, हर मनोकामना के लिए लाफिंग बुद्धा का कुछ खास ही महत्व होता है। साथ ही इसे सही दिशा और सही स्थान पर रखना भी जरुरी होता है। तो आइए जानते हैं लाफिंग बुद्धा से जुड़ी ये खास बातें...

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा का खास महत्व बताया गया है। इसकी मूर्ति को सुख और शांति-खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इनकी मूर्ति को घर पर रखने से परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। मान्यता है कि, हर मनोकामना के लिए लाफिंग बुद्धा का कुछ खास ही महत्व होता है। साथ ही इसे सही दिशा और सही स्थान पर रखना भी जरुरी होता है। तो आइए जानते हैं लाफिंग बुद्धा से जुड़ी ये खास बातें...

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: घर की इस दिशा में लगाएं घड़ी, वरना बहुत परेशान हो सकते हैं आप

  1. दुकान या आफिस में दोनों हाथों को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखें। इससे आपके बिजनेस से संबंधित परेशानियां धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी।
  2. घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए ड्रेगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर पर रखें।
  3. परिवार के लोगों के बीच आपसी प्रेम बना रहें इसके लिए हाथ में बाउल लिए हुए लाफिंग बुद्धा को घर लेकर आएं।
  4. चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कहीं भी रखने की बजाय मुख्य द्वार के ऊपर रखें।
  5. लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा ऐसी जगह पर रखनी चाहिए, जहां घर में प्रवेश करने वाले लोगों की नजर पड़े।
  6. अगर धन संबंधित समस्या है तो धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को घर में रखें।
  7. संतान सुख के लिए बच्चों के साथ खेलते हुए लाफिंग बुद्धा को घर पर लगाएं। ऐसा करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।
  8. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। उनकी मूर्ति को जमीन से 30 इंच की ऊंचाई पर ही रखना चाहिए।
  9. लाफिंग बुद्धा की तस्वीर पूर्व दिशा की ओर रखें। इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
  10. लाफिंग बुद्धा की नाक घर के मालिक की एक उंगली के बराबर होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति के चिन्ह बेडरुम, ड्राइंग रुम या बाथरुम के आसपास नहीं रखने चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story