Vastu Shastra: घर में रखे सूखे फूल से बनता है तनाव का माहौल, घर में आती है नकारात्मकता ऊर्जा

Vastu Shastra: घर में रखे सूखे फूल से बनता है तनाव का माहौल, घर में आती है नकारात्मकता ऊर्जा
X
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में बहुत सी चीजों के बारे में बताया गया है। जो घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। वहीं वास्तुशास्त्र में पूजा में इस्तेमाल किए गए फूलों के बारे में भी बताया गया है। पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल कुछ दिन बाद सूख जाते हैं। वहीं कई लोग उन्हें पूजाघर में रखे रहने देते हैं।

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में बहुत सी चीजों के बारे में बताया गया है। जो घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। वहीं वास्तुशास्त्र में पूजा में इस्तेमाल किए गए फूलों के बारे में भी बताया गया है। पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल कुछ दिन बाद सूख जाते हैं। वहीं कई लोग उन्हें पूजाघर में रखे रहने देते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: इस सप्ताह किस मूलांक के लोगों की कटेगी चांदी, होगी तरक्की और धन वृद्धि, जानें...

इस बारे में वास्तु शास्त्रियों का कहना है कि, घर के मंदिर में सूखे फूल नहीं छोड़ने चाहिए। इसकी जगह अगर घर में ताजा फूल ही इस्तेमाल करें। घर में ताजे फूल रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जिन्हें वास्तुशास्त्र में यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है।

मान्यता है कि, जहां ताजे फूल रहते हैं, वहां वे दूसरे प्राणियों को अपनी ऊर्जा से सराबोर करते हैं। लेकिन जब ये फूल सूख जाते हैं, घर में नकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं। इसके आसपास रहने से वे अपनी ऊर्जा का क्षय करते हैं। कहते हैं कि, अगर किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उस घर में ताजे फूल रख दें। ये उपाय उस रोगी के लिए रामबाण साबित होता है। लेकिन वहीं सूखे फूल किसी विषबाण से कम नहीं रहता है।

पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों या फिर मंदिर में इस्तेमाल हुए प्रसाद के रुप में मिलने वाले फूलों को लोग अकसर घर में रखा ही छोड़ देते हैं और भगवान का आशीर्वाद छोड़कर इन्हें रख लेते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, ऐसा करना गलत है।

मान्यता है घर में रखे सूखे फूल नकारात्मकता फैलाते हैं। इसीलिए इन फूलों को या तो किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इसके अलावा आप इन फूलों को किसी गमले या पेड़ की जड़ में भी गाड़ सकते हैं। सूखे हुए फूल आप गमले आदि में भी डाल सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story