Vastu Shastra: मांग में सिंदूर लगाने को लेकर कभी न करें ये गलती, घर से चली जाएगी सुख-शांति

Vastu Shastra: मांग में सिंदूर लगाने को लेकर कभी न करें ये गलती, घर से चली जाएगी सुख-शांति
X
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर उसमें रखी चीजें, उनके उपयोग के सही तरीके से लेकर रोजमर्रा की दिनचर्या तक के लिए कुछ जरुरी नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो इसका खमियाजा ना केवल उसे बल्कि उसके पूरे परिवार को उठाना पड़ता है। लिहाजा इन गलतियों से बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं अनजाने में की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जो बड़े वास्तु दोष पैदा करती हैं और जीवन में बड़े संकटों को आमंत्रित करती है।

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर उसमें रखी चीजें, उनके उपयोग के सही तरीके से लेकर रोजमर्रा की दिनचर्या तक के लिए कुछ जरुरी नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो इसका खमियाजा ना केवल उसे बल्कि उसके पूरे परिवार को उठाना पड़ता है। लिहाजा इन गलतियों से बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं अनजाने में की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जो बड़े वास्तु दोष पैदा करती हैं और जीवन में बड़े संकटों को आमंत्रित करती है।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: कलह और तनाव को दूर करने के लिए आप करें वास्तु के ये उपाय

वास्तु दोष से जुड़ी छोटी सी गलतियां बड़ा नुकसान करा देती हैं और कई बार तो इनकी भरपाई भी संभव नहीं होती है। अनजाने में भी यदि आप अब तक भी गलतियां कर रहे हैं तो अब तुरंत संभल जाएं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नहाने के तुरंत बाद कभी भी धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान नेल कटर, ब्लेड, चाकू, छूरी और रेजर आदि के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए और हमेशा स्नान से पहले इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्नान के बाद बाथटब में कभी भी गंदा पानी नहीं छोड़ना चाहिए। ना ही बर्तन कपड़े धुलने के बाद बाल्टी या टब में गंदा पानी छोड़ना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है। घर में गंदा पानी रखना घर को नकारात्मक ऊर्जा से भर देता है और कई तरह के नुकसान का कारण बनाता है।

इसके अलावा नहाने के बाद बाथरुम को भी कभी गंदा ना छोड़ें और ना ही बाथरुम में गीले कपड़े देर तक पड़े रहने दें। ऐसा करना घर के लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है।

सनातन धर्म के अनुसार, सुहागन महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। लेकिन बाल धोने के तुरंत बाद अपनी मांग में कभी भी सिंदूर ना भरें। ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है और उन्हें तनाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ऐसा करना घर की बर्बादी करता है और वहां रहने वाले लोगों की सुख-शांति छीन लेता है।

हमेशा नहाने और बाल धोने के कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाना चाहिए।

घर के किसी भी नल से पानी लीक ना होने दें। क्योंकि यह आर्थिक हानि का कारण बनाता है। यदि घर में पानी लीक हो तो उसे तुरंत ही ठीक करना चाहिए।

घर में पानी भरने के बर्तनों को खाली ना छोड़ें। सभी पानी के बर्तनों को खास तौर पर रात के समय जरुर भरकर रखें। यह आपको संकटों से बचाएगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story