Vastu Shastra: बारिश का पानी कर सकता है आपके ये बड़े काम, जानें इसे कैसे करें प्रयोग

Vastu Shastra: बारिश की फुहार हर किसी व्यक्ति के मन को भाती है। वहीं बारिश की फुहारें मन को सकून तो पहुंचाती ही हैं और वहीं बारिश का पानी हमारे जीवन में आ रही बाधाओं को भी दूर करने में हमारी मदद करता है। वहीं वास्तु में भी बारिश के पानी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। जिनको अगर आप आजमाए तो आप कई परेशानियों से बाहर निकल पाएंगे। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में...
अगर आप लंबे समय से चले आ रहे रोगों से छुटकारा पा चाहते हैं तो बारिश के पानी से भगवान शिव का अभिषेक जरुर करें। ऐसा करने से आपको बीमारियों से निजात मिलेगी।
धन की कमी को दूर करने के लिए आप बारिश के पानी को एक बर्तन में रख लें और इस पानी को कुछ देर तक धूप में रखें। इसके बाद आप इस पानी को आम के पत्तों पर छिड़क दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
अगर आपके ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है और आप कर्ज चुका पाने में असमर्थ हो रहे हैं तो आप बारिश का पानी किसी पात्र लें और उसमें दूध मिलकर भगवान का स्मरण करते हुए इस पानी से स्नान कर लें अथवा अपने ऊपर इस पानी से छींटे मार लें। ऐसा करने से आपके सिर से कर्ज का भार धीरे-धीरे कम होने लगता है।
अगर आपके विवाह में रुकावट आ रही है तो आप बारिश के पानी से गणपति जी का अभिषेक करें। ऐसा करने से आपके विवाह संबंधी सभी दोष दूर होंगे और आपका उचित वर अथवा कन्या के साथ शीघ्र विवाह संपन्न होगा।
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए आप मिट्टी के घड़े में बारिश का पानी भरें। इसके बाद आप इस घड़े को घर के उत्तर-पूर्वी कोने में रख दें।
इसके अलावा अगर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है तो पीतल के बर्तन में बारिश का पानी भर लें और इस पानी से भगवान श्रीहरि और माता लक्ष्मी को स्नान कराएं। ऐसा करने से आपको कारोबार में नुकसान नहीं होगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS