Vastu Shastra: नमक भोजन के स्वाद के साथ में धन को भी बढ़ाता है, एक क्लिक में जानें इसे कैसे करें प्रयोग

Vastu Shastra: नमक का पाक शास्त्र ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र में भी महत्वपूर्ण स्थान है। वास्तु शास्त्र की मानें तो नमक हमारी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने और आर्थिक समस्याएं पैदा करने में भी महत्वपूर्ण काम करता है। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार नमक को कैसे प्रयोग करें।
पोछा के पानी में डालें नमक
आप जब भी अपने घर में पोछा लगाए पोछे के पानी में थोडा सा समुंद्री नमक मिला लें। अब इस पानी से ही पूरे घर में पोछा लगाए और साफ़-सफाई करे ऐसा करने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी और घर का वातावरण शांति पूर्ण रहेगा साथ ही घर में बरकत भी बानी रहेगी।
किसी अन्य व्यक्ति को नमक ना दें
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि नमक को सीधे-सीधे किसी व्यक्ति के हाथो में न दे ऐसा करने से व्यक्तियों के आपसी संबंध खराब होते है और धन कि हानि होती है।
धन वृद्धि के लिए घर में यहां रखें नमक
घर में आर्थिक कमी को दूर करने के लिये कांच का एक गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण में रख दे और उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दे जब गिलास में रखा पानी सूख जाए तो फिर से उसमें नमक डालकर पानी भरकर रख दे इस करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
बाथरूम में ऐसे रख दें नमक
बाथरूम में नमक रखने से बाथरूम और टॉयलेट के सभी दोष दूर हो जाते है। एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा खड़ा नमक जिसे समुद्री नमक भी कहते है लेकर भर दे ऐसा करने से घर के बाथरूम की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
मुख्य द्वार पर जरुर रखें नमक
घर में पॉजिटिव एनर्जी आने के लिए और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लाल रंग के कपड़े में डली वाला नमक बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दे इससे घर की नेगेटिव एनर्जी बाहर तो जाती ही है साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती है।
नमक और लौंग एक बर्तन में रखने से घर में आता है पैसा
घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये नमक बहुत ही असरदार वास्तु है एक कांच के बर्तन में नमक रखकर उसमें कुछ लौंग डाल दे अब इसे घर में कही पर भी रख दे ऐसा करने से घर में धन आने के रस्ते खुलने लगेंगे और कभी भी धन की कमी नहीं होगी इसका एक फायदा यह भी है कि नमक और लौंग को घर में रखने से अच्छी सुगंध बानी रहती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS