Vastu Shastra: तिजोरी को कभी ना रखें यहां, वरना....

Vastu Shastra: तिजोरी को कभी ना रखें यहां, वरना....
X
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर एक चीज का सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर जरुर पड़ता है। घर में मौजूद हर एक चीज का असर व्यक्ति की तरक्की, स्वास्थ्य आदि पर पड़ता है। इसीलिए जरुरी है कि, हर एक चीज को वास्तु के हिसाब से सही जगह पर रख दिया जाए।

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर एक चीज का सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर जरुर पड़ता है। घर में मौजूद हर एक चीज का असर व्यक्ति की तरक्की, स्वास्थ्य आदि पर पड़ता है। इसीलिए जरुरी है कि, हर एक चीज को वास्तु के हिसाब से सही जगह पर रख दिया जाए। जिससे घर में मां महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। ऐसे ही वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में किसी जगह पैसे, ज्वैलरी और कीमती चीजें रखनी चाहिए। तो आइए जानते हैं धन-धान्य की बढ़ोत्तरी के लिए कुछ वास्तु टिप्स के बारे में...

उत्तर दिशा में रखें तिजोरी

उत्तर दिशा को धन के देवता भगवान कुबेर की दिशा कहा जाता है। वास्तु के अनुसार, जिस कैश बॉक्स, तिजोरी या अलमारी में आप अपना कीमती समान रखते हैं, उसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि, उस दिशा में इसे रखने से सौभाग्य आता है और आपके घर में धन की वृद्धि होती होती है।

दक्षिण दिशा की ओर ना खुले तिजोरी का दरवाजा

अगर आप उत्तर दिशा की ओर तिजोरी रखते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि, आपकी तिजोरी का दरवाजा कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि, धन की देवी मां महालक्ष्मी दक्षिण से यात्रा करती हैं और उत्तर में आकर बस जाती हैं। इसीलिए दक्षिण दिशा में तिजोरी का दरवाजा रखने से आपके पास पैसा कभी नहीं रूकता है।

पूर्व दिशा में रखें तिजोरी

अगर आप किसी कारण बस उत्तर दिशा में अपनी तिजोरी नहीं रख पाते हैं तो आप अपनी तिजोरी को पूर्व दिशा की ओर रख लें। वहीं पूर्व दिशा में दुकान की तिजोरी रखना काफी शुभ माना जाता है।

तिजोरी रखते समय जरुर करें इन बातों का ध्यान

वहीं यदि कैशियर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर अपना मुंह करके बैठता है तो तिजोरी को उसके बांये हाथ की ओर रखना चाहिए। यदि उसका मुख पूर्व दिशा की ओर है तो तिजोरी को अपने दांयी ओर रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी या अलमारी को किसी भी कोने में रखने से बचें। खासकर उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में तिजोरी को नहीं रखना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर भी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए।

ऐसा माना जाता है कि, ये स्थान भी तिजोरी रखने के लिए उपयुक्त नहीं है और ये आपके जीवन में दुभाग्य लाने का कारण बन सकता है और आपका धन तेजी से व्यय हो जाता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story