Vaastu Tips: किराएदार से बनना चाहते हैं मकान मालिक, तो करें ये वास्तु के अचूक उपाय

Vaastu Tips: किराएदार से बनना चाहते हैं मकान मालिक, तो करें ये वास्तु के अचूक उपाय
X
Vaastu Shaastra: अगर आप भी शहर में किराए के मकान में रह रहे हैं और आपकी इच्छा है कि आपका अपना मकान हो तो वास्तु शास्त्र के इन उपायों को करने से आपकी इच्चा पूरी हो जाएगी।

Vastu Shastra: प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसके पास खुद का अपना मकान और गाड़ी हो, लेकिन कड़ी मेहनत और जिंदगी भर की योजनाएं बनाने के बाद भी आप इन चीजों को नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में व्यक्ति अपनी कमाई से किराए के मकान में रहने लगता है और चल बसता है। शहरों में किराए पर रहने वालों की संख्या काफी अधिक है। जमीन और मकान दोनों इतने कीमती होते हैं कि लोग खरीदने के बारे में तो सोचते हैं लेकिन खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है। आज आपको वास्तु शास्त्र के माध्यम से ऐसे टिप्स लेकर आए हैं। जिसे करने मात्र से आपके पास भी मकान और बड़ी गाड़ियां हो सकती है। वास्तु शास्त्र के इन उपायों को करने से आपके अंदर भरपूर ऊर्जा बनी रहेगी। इसके साथ ही आपको अपने सपनों को पूरा करने में सहयोग भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं सपनों को साकार करने वाला वास्तु शास्त्र के उपायों के बारे में...

इन उपायों से जल्द पूरी होती है इच्छा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप भी अपना खुद का घर चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिदेव को प्रसन्न करना होगा। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पश्चिम दिशा हर रोज सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि स्तोत्र का रोज पाठ करें। पाठ करने के बाद आपको अपना घर होने का ध्यान करें। इससे शनिदेव की आप पर कृपा बन जाएगी और कुछ ही दिनों में आपके पास खुद का घर का मालिक बन सकते हैं।

इस उपाय से घर खरीदने का होता है जल्द सपना पूरा

अगर आप किराए के मकान में रह रहे हैं और अपना मकान खरीदने के बारे में सोच रहें हैं। तो ये वास्तु का उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए आपको नीम की लकड़ी से एक छोटा सा घर बनाए और किसी गरीब व जरूरतमंद बच्चे को दान कर दें, या फिर घर के मंदिर में लकड़ी का घर रख दें। ऐसा करने से आपका घर खरीदने या बनवाने की इच्छा जल्द पूरी होगी। आपको किराए के मकान से भी जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story