हिंदू नव वर्ष पर घर में लाएं ये तीन चीजें, बदल सकता है आपका भाग्य

हिंदू नव वर्ष पर घर में लाएं ये तीन चीजें, बदल सकता है आपका भाग्य
X
ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान उपायों को बताया गया है, जिसको करने में जातक का एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इसके साथ ही धनवान भी बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वो उपाय...

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। हर कोई वास्तु के बताए गए नियमों पर चलता भी है। अगर कोई व्यक्ति बताए गए नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर वास्तु दोष का प्रभाव पड़ता है, लेकिन जो लोग वास्तु के नियमों का पालन करते हैं वह अपना जीवन सुख-समृद्धि के साथ व्यतीत करते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप भी अपना भाग्य संवारना चाहते हैं तो ज्योतिषियों के बताए गए कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने के बाद आपका भाग्य बदल सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान उपायों को बताया गया है, जिसको करने में जातक का एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इसके साथ ही धनवान भी बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वो उपाय...

घर में लाएं तोते का फोटो

धार्मिक ग्रंथों में तोते को एक बुद्धिमान और ज्ञानी पक्षी माना गया है। माना जाता है कि तोता जिस वातावरण में रहता है, वह उसी की तरह व्यवहार करने लगता है। कहा जाता है कि तोते सीखने के मामले में बहुत ही तीव्र क्षमता वाले होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर में तोते की तस्वीर या मूर्ति या फिर जीवित तोता रखते हैं तो आपके लिए बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि तोते को घर में रखने से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है और घर में दुख, दरिद्रता व बीमारी भी दूर हो जाती है।

घर में रखें चांदी का सिक्का

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप नए वर्ष पर सर्वार्थ सिद्धि योग में चांदी का सिक्का खरीद रहे हैं, तो ये आपके लिए शुभ होगा। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीदना शुभ होता है। घर में चांदी के सिक्का लाने से घर की तिजोरी भरी रहती है। साथ ही आपके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story