Vastu Shastra: घर या फ्लैट खरीदने से पहले जान लें ये बात, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

Vastu Shastra: हर व्यक्ति अपने सपनों का घर बनाना और खरीदना चाहता है, लेकिन कई बार उस व्यक्ति को इन बातों का ज्ञान नहीं होता है कि, वह जो घर अथवा फ्लैट खरीद रहा है, वह उसके लिए लकी साबित होगा या नहीं। उस व्यक्ति का परिवार उस मकान में खुशहाल रह पाएगा या नहीं। उस घर या फ्लैट में शिफ्ट होने के बाद उस व्यक्ति के और उसके परिवार के लोगों के जीवन में कैसे दिन आएंगे, क्या उसके जीवन में परेशानियां सुरसा के मुख की भांति खड़ी हो जाएंगी अथवा वह व्यक्ति अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करेगा। तो आइए जानते हैं घर या फ्लैट खरीदने से पहले इन वास्तु नियमों के बारे में ...
ये भी पढ़ें: Gochar 2022: 12 अप्रैल के बाद राहु-केतु इन तीन राशि के लोगों को दे सकते हैं बहुत बड़ी दिक्कत, जानें...
- घर खरीदने पे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जो घर या फ्लैट खरीदने के बार में सोच रहे हैं उस घर या फ्लैट का मुख्य दरवाजा किस दिशा में है। क्योंकि घर के मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व में हो. ऐसे मुख्यद्वार वाले घर वास्तु में उत्तम माने जाते हैं।
- आप जिस भी घर या फ्लैट को खरीदना चाहते हैं, वह घर या फ्लैट आकार वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए। अगर उस फ्लैट अथव घर में कोण बन रहा है, तो उसे ना खरीदें।
- आपके घर या फ्लैट के मुख्य द्वार के ठीक सामने लिफ्ट, दीवार या बड़ा वृक्ष आदि न हो। यदि ऐसा है, तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
- वहीं अगर आप जिस भी घर या फ्लैट को लेना चाहते हैं उसकी दक्षिण या पश्चिम दिशा में तालाब, स्वीमिंग पूल जैसे जल स्रोत नहीं होने चाहिए। अगर वहां ऐसी स्थिति है तो उस मकान अथवा फ्लैट को खरीदने से पूर्व किसी वास्तु शास्त्री से सलाह जरुर लें।
- घर या फ्लैट में किचन दक्षिण-पूर्व में हो तो ठीक है. पूर्व दिशा में है, तो अच्छा है। ध्यान रहे कि किचन का फेस मुख्यद्वार के सामने कतई न हो।
- फ्लैट या घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में खाली जगह होनी चाहिए। बालकनी यदि दक्षिण या पश्चिम दिशा में हो, तो उसे न खरीदें।
- पूजा स्थान उत्तर दिशा में, किड्स रूम उत्तर-पश्चिम दिशा में और बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS