Vastu Tips: क्या आपके घर के अंदर या बाहर है पीपल का पेड़ तो जरूर जान लें ये जरूरी बातें...

भले ही हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ (Peepal Tree) का बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) में इसका घर में होना अशुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पीपला का पेड़ या पौधे (Vastu Tips for Peepal Tree) का होना सही नहीं होता है। आमतौर पर घर के बाहर या छत पर रखी पानी की टंकी के पास पीपल का पौधा (Peepal Plant in House) उग जाता है।
शास्त्रों में पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस पर देवी-देवताओं का वास होता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में पीपल के पेड़ को घर में लगाने के लिए मना किया जाता है। इतना ही नहीं, अगर ये पौधा आपके घर में उगा हुआ है तो इसे आप अपने हाथ से तोड़ नहीं सकते हैं। शास्त्रों में घर पर उगे पीपल के पेड़ को खुद हटाने की मनाही है। आइए आपको पीपल के पेड़ से जुड़ी अन्य खास बातों के बारे में बताते हैं...
घर के बाहर पीपल का पौधा होने पर
अगर आपके घर के बाहर पीपल का पौधा उगगा हुआ है तो उसे खुद न हटाएं। इसे हटाने के लिए पंडित जी को बुलाएं, वो पूजा-विधी करने के बाद इसे पौधे को हटवाएंगे। हटवाते वक्त ये ध्यान रखें कि पौधे की जड़े न कटें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस पर ब्रह्मा जी का वास होता है।
घर की इस दिशा पर न हो पीपल का पेड़
अगर आपके घर के पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ या पौधा मौजूद है, तो उसे तुंरत हटा दें। इसके यहां होने पर आपको धन संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पीपल के पेड़ को काटने से बचें
जो व्यक्ति पीपल के पेड़ या पौधे को काटता है उसके दांपत्य जीवन में दिक्कतें आती हैं, संतान संबंधित परेशानी हो सकती है, साथ अन्य तरह के कष्टों का सामना करना पजड़ता है। बता दें कि पीपल के पेड़ को काटने से पितरों को पीड़ा होती है, जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पीपल की छाया बनती है नाश का कारण
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस घर में पीपल के पेड़ की छाया पड़ती है। वो कभी तरक्की नहीं कर पाता है। इसलिए अगर घर के पास पीपल का पेड़ हो तो उसे तुरंत हटवा देना चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS