Vastu Tips: भूलकर भी घर में इन जगहों पर न पहनें जूते या चप्पल, वरना...

ये तो हम सभी जानते हैं कि धर्मिक स्थलों पर जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। हालांकि, क्या आप ये जानते हैं कि घर में तीन स्थान ऐसे भी हैं जहां भूलकर भी जूते या चप्पल न तो पहनकर जाना चाहिए और न ही वहां पहनना चाहिए। शास्त्रों में इन 3 जगहों पर जूते-चपप्ल पहनने की मनाही है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे अपने जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार हम छोटी-मोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे होता ये है कि जीवन में कई तरह के कष्ट हमें घेर लेते हैं। इनमें शारारिक और मानसिक समस्या होने के अलावा धन संबंधित परेशानियां भी हमें अपना शिकार बनाने लगती है। अगर आप भी धन समेत अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो इसका कारण आपकी ये एक भूल भी हो सकती है। आज हम आपको 3 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जूता या चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए और न ही वहां पहनना चाहिए।
धन रखने की तिजोरी या अलमारी के पास
शास्त्रों में धन रखने की तिजोरी या अलमारी के पास जाकर जूता-चप्पल का पहनना मना है। मान्यता है कि इस स्थान पर ऐसे जाने से मां लक्ष्मी रूठ जा सकती है। कहा जाता है कि धन रखी जगह मां लक्ष्मी का स्थान होता है। इसलिए ध्यान रखें कि घर की अलमारी या तिजोरी के पास कभी भी जूते-चप्पल पहनकर न जाएं। अगर तिजोरी के पास जाना है तो जूते को उतार कर ही जाएं।
रसोई घर
रसोई घर एक ऐसा स्थान है जहां मां अन्नपूर्णा वास करती हैं। ये एक बेहद पवित्र जगह मानी जाती है। इसलिए यहां जूते-चप्पल पहनना और पहनकर जाना मना किया गया है। जो लोग ऐसा करते हैं उनके घर में अन्नपूर्णा मां वास नहीं करती हैं। साथ ही मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है, जिससे घर में धन और अन दोनों की वृद्धि नहीं हो पाती है।
स्टोर रूम
वास्तु शास्त्र में स्टोर रूम को भोजन का मुख्य स्रोत स्थल माना गया है। अधिकतर लोग अपने जरूरी चीज और भोजन भंडार भी स्टोर रूम में रखते हैं। ऐसे में यहां जूते पहनकर जाना या जूते पहनना मना किया जाता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS