Vastu Tips For Name Plate: घर में बहू के आगमन पर करें ये एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा

Vastu Tips For Name Plate: घर में बहू के आगमन पर करें ये एक उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
X
Vastu Tips For Name Plate: आपने घर के मुख्य दरवाजे पर नेम प्लेट तो देखी ही होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नेमप्लेट आपके घर में सुख-समृद्धि भी लाती हैं।

Vastu Tips For Home: आज के वक्त में हर इंसान चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा रहे यानी धन की कोई कमी परिवार में न हो। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से आपके घर में कभी धन की कोई कमी नहीं होगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन लाभ से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है। आपने घर के मुख्य दरवाजे पर नेम प्लेट तो देखी ही होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नेमप्लेट आपके घर में सुख-समृद्धि भी लाती हैं। सकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से घर में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। नई बहु के आगमन पर वास्तु के अनुसार, ये कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाने से घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

1. घर के मेन गेट पर नेम प्लेट लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नेमप्लेट हमेशा दरवाजे के बायीं ओर हो।

2. घर के मेन गेट पर नेम प्लेट दरवाजे की लगभग आधी ऊंचाई से ऊपर लगाएं।

3. घर के बाहर लगने वाली नेम प्लेट गोलाकार, त्रिकोणीय और विषम आकार में हो सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस पर कोई खास शेप या डिजाइन नहीं होना चाहिए।

4. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मेन गेट पर नेम प्लेट के सामने कभी भी झाड़ू-पोछा या सफाई का कोई सामान न रखें।

5. नेमप्लेट पर किसी भी तरह की तस्वीर न बनाएं। खासकर पशु-पक्षी तो नहीं क्योंकि सभी पशु-पक्षी शुभता का संदेश नहीं देते हैं।

6. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नेम प्लेट घर के मुखिया की राशि के अनुसार रंग की होनी चाहिए। ऐसी नेम प्लेट शुभ मानी जाती है।

7. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी टूटी या छेद वाली नेम प्लेट न लगवाएं। इससे धन हानि होती है।

8. घर के बाहर मेन गेट पर हमेशा उजाला रखना चाहिए। इसके लिए भले ही वह छोटा ही क्यों न हो, एक दीया जरूर होना चाहिए जो अंधेरा होते ही जल जाए। जैसे की आपने कई लोगों के घर के बाहर देखा होगा।

9. नेमप्लेट से जुड़ी क्रिस्टल बॉल नकारात्मक ऊर्जाओं को घर में आने से रोकती है। ऐसे में क्रिस्टल बॉल को नेमप्लेट के साथ लटका दें।

10. सबसे जरूरी बात नेमप्लेट को घर की बहू से लगवाना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि और धन लाभ होता है।

डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story