Vastu Shastra: जानें, घर में क्यों उल्टे जूते-चप्पल रखने से टोकते हैं बड़े-बुजुर्ग

Vastu Shastra: घर हो या बाहर उल्टी जूती-चप्पलें या जूता देखकर हर किसी को उल्झन होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, क्यों चप्पल या जूता उल्टा नहीं होना चाहिए। इसके पीछे की वजह क्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के अंदर या बाहर जूता-चप्पल उल्टा रखने के कई गंभीर और नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन में पड़ते हैं। इसीलिए जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए। तो आइए जानते हैं चप्पल या जूता को उल्टा छोड़ने से और क्या समस्याएं हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra, रात्रि में भूल से भी ना करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
घर में उल्टे जूते या उल्टे चप्पल होने से घर में कलह और लड़ाई होती है और मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं।
घर के आगे या घर में उल्टा जूता या चप्पल रखने से घर में झगड़ा हो सकता है। घर के दरवाजे पर भूलकर भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए। इससे घर के सदस्यों की सोच पर बुरा असर पड़ता है।
चप्पल-जूते उल्टे रखने से घर में विवाद, बीमारी, दुख, तकलीफ आदि चीजें आने लगती हैं। इसीलिए चप्पल और जूता उल्टा हो तो उसे तुरन्त सीधा कर देना चाहिए।
माना जाता है कि, घर में उल्टे जूता-चप्पल रखने से तनाव का माहौल बनता है।
उल्टे चप्पल और जूते रखने से शनि का प्रकोप बढ़ जाता है। शास्त्रों में शनिदेव को पैरों का कारक ग्रह माना गया है।
चप्पल और जूतों को कभी भी उल्टा ना रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
वास्तु के मुताबिक, घर में जूते-चप्पल उल्टे होने से घर की सकारात्मकता चली जाती है।
जूते-चप्पल उल्टे होने से परिवार की सुख-शांति में भी काफी बाधा आती है।
अगर आप पशु-पक्षियों को दाना नहीं डालते हैं तो आप आज से ही उन्हें दाना डालने लगें। क्योंकि बेजुबान जानवरों को भोजन कराने से कुंडली में कुपित ग्रह शुभ फल देने लगते हैं और बुध ग्रह भी मजबूत होता है। इससे करियर की रुकावटें दूर होती हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS