Vastu Tips: घर में सुख-शांति लाने के लिए करें ये उपाय, बन जाएंगे आपके सभी बिगड़े काम

Vastu Tips: घर में सुख-शांति लाने के लिए करें ये उपाय, बन जाएंगे आपके सभी बिगड़े काम
X
Vastu Tips: घर में सुख-शांति बनाएं रखने के प्रयत्न और उपाय सभी लोग करते हैं, लेकिन वहीं कुछ चंद लोग ही अपने घर में शांति कायम कर पाते हैं और बाकी अधिकतर लोग आधुनिक समय में और बढ़ते हुए खर्चे और कम होती आमदनी के कारण परेशान और चिंतित ही नहीं बल्कि उनके दिन का चैन और रात का सकून भी चला जाता है।

Vastu Tips: घर में सुख-शांति बनाएं रखने के प्रयत्न और उपाय सभी लोग करते हैं, लेकिन वहीं कुछ चंद लोग ही अपने घर में शांति कायम कर पाते हैं और बाकी अधिकतर लोग आधुनिक समय में और बढ़ते हुए खर्चे और कम होती आमदनी के कारण परेशान और चिंतित ही नहीं बल्कि उनके दिन का चैन और रात का सकून भी चला जाता है और उनके घर में कलह का आगमन हो जाता है। कलह और प्रतिदिन के घरेलू झगड़ों के कारण कई बार तो इंसान इतना अधिक दुखी हो जाता है कि, उसे इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं सुझता है। वहीं अगर आप भी जिंदगी के कुछ ऐसे ही भंवर में फंस गए है और आपका जीवन दुखमय हो गया है तो आप वास्तु के कुछ आसान से टिप्स अपनाकर अपने जीवन में सुखों की बहार ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर में सुख-शांति लाने के कुछ आसान से घरेलू उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें : Indira Ekadashi 2021: इंदिरा एकादशी डेट और जानें पूजा के ये नियम

  • घर में कुछ देर के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम धार्मिक भजन अथवा गीत जरुर सुनें।
  • झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। झााड़ू को कभी भी पैर ना लगाए और कभी भी उसके ऊपर से ना गुजरें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है और आपके घर की बरकत चली जाती है।
  • बिस्तर पर बैठकर कभी भी भोजन ना करें। ऐसा करने से आपको बुरे सपनों का सामना करना पड़ सकता है।
  • घर में जूते-चप्पल आदि बिखेर कर इधर-उधर ना रखें, बल्कि एक निश्चित स्थान पर ही जूते-चप्पल आदि रखें।
  • अपने घर में पूजा प्रतिदिन सुबह 06 बजे से 08 बजे के बीच में उत्तर दिशा की ओर मुख करके और धरती पर बैठकर कर लेनी चाहिए।
  • प्रतिदिन पहली रोटी गाय के लिए निकालें।
  • पूजाघर में सदैव एक कलश जल अथवा गंगाजल से भरकर रखें।
  • धूप, आरती, दीप, पूजा अग्नि आदि जैसे पवित्र पूजा के साधनों को कभी भी फूंक मारकर ना बुझााएं।
  • मंदिर में धूप, अगरबत्ती और हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व दिशा में रखें।
  • घर के मुख्य द्वार के दायी तरफ स्वास्तिक बनाएं।
  • घर में कभी भी जाले ना लगने दें, वरना आपके घर में राहु का वास हो जाएगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story