Vastu Tips: घर पर लगा शीशा नहीं होता आम, जानिए किस दिशा और किस तरह से लगा होगा फायदेमंद

Vastu Tips: घर पर लगा शीशा नहीं होता आम, जानिए किस दिशा और किस तरह से लगा होगा फायदेमंद
X
Mirror Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में शीशे की खरीद से लेकर उसे घर में लगाने की जगह समेत कई जानकारियां बताई गई हैं।

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर से संबंधित कई बातें बताई गई हैं। जिनका पालन कर व्यक्ति अपने जीवन में सुधार ला सकता है। इसके अलावा आर्थिक बाधाओं को दूर करने से लेकर सकारात्मक ऊर्जा तक के लिए तरह-तरह के उपाय अपना सकता है। इस शास्त्र में दर्पण यानी शीशे (Mirror Vashtu Tips in Hindi) के बारे में भी खास बातें बताई गई हैं। जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है। वास्तु शास्त्र में शीशे (Mirror Vashtu Tips) की खरीद से लेकर उसे घर में लगाने की जगह समेत कई जानकारियां बताई गई हैं। आइए आपको शीशे का उपाय बताते हैं जिससे जीवन में हो रही समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है...

घर में इस तरह से लगा लें शीशा

  • अपने घर के डाइनिंग टेबल के सामने शीशा लगा लें. इस तरह से दर्पण लगाएं कि उसमें पूरे डाइनिंग टेबल नजर आए। इससे आपको आर्थिक या धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
  • शीशा हमेशा ऐसा खरीदें जिसमें आप पूरी तरह से नजर आएं यानी जैसे हैं वैसे ही दिखें। बाजार में कुछ ऐसे शीशे भी होते हैं जिनमें हम या तो पतले या फिर मोटे दिखते हैं जो शरीर के आकृति को बदला हुआ दिखाता है।
  • घर के मुख्य द्वार के सामने कभी भी शीशा न लगाएं। ऐसे में घर-परिवार के सदस्यों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • अपने बेडरूम के बिल्कुल सामने शीशा लगा लें। इससे घर-परिवार में चल रही समस्याएं दूर हो सकती हैं।
  • रोजाना शीशे को साफ जरूर करें। इसका प्रभाव आपकी छवि पर भी पड़ सकता है. कहते हैं कि जिस तरह से शीशा साफ रहेगा, ठीक वैसे ही आपकी छवि भी साफ रहेगी।
  • शीश के शोपिस या उससे बने सामान को घर के उत्तरी और पूर्वी जगह पर ही लगाएं। इससे धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो सकती है।
  • शीशे का फ्रेम लकड़ी का होना काफी लाभदायक होता है। इसलिए ध्यान रखें कि किसी तरह के धातु फ्रेम का होने की बजाए लकड़ी में ही हो।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story