Vastu Tips : उन्नति और धन-समृद्धि के लिए यहां स्थापित करें कछुआ की प्रतिमा, होंगे बहुत फायदे

Vastu Tips : उन्नति और धन-समृद्धि के लिए यहां स्थापित करें कछुआ की प्रतिमा, होंगे बहुत फायदे
X
Vastu Tips : वास्तु के अनुसार, घर, ऑफिस आदि में कुछ चीजें रखने से सकारात्मकता आती है और उन्नति और समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। वहीं अगर आपके घर में क्लेश और विवाद की स्थिति बनी रहती हो और आपका कारोबार आदि ठीक से नहीं चल पा रहा हो तो आप भी वास्तु शास्त्र के उपायों को करके अपने कारोबार में उन्नति कर सकते हैं और अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं।

Vastu Tips : वास्तु के अनुसार, घर, ऑफिस आदि में कुछ चीजें रखने से सकारात्मकता आती है और उन्नति और समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। वहीं अगर आपके घर में क्लेश और विवाद की स्थिति बनी रहती हो और आपका कारोबार आदि ठीक से नहीं चल पा रहा हो तो आप भी वास्तु शास्त्र के उपायों को करके अपने कारोबार में उन्नति कर सकते हैं और अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। जिससे आपके घर के लोगों के बीच प्रेम और सामंजस्य का वातावरण बना रहे। वहीं वास्तु की मानें तो घर-दुकान, ऑफिस और कारोबार स्थल पर कछुआ की प्रतिमा रखना बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसा करने से परिवार के लोगों और सहकर्मियों के बीच प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहती है। तो आइए जानते हैं घर-दुकान, ऑफिस और कारोबारी क्षेत्र में कछुआ की प्रतिमा रखने के फायदे और किस दिशा में मकान-दुकान या कारोबारी क्षेत्र में रखें कछुआ की प्रतिमा के बारे में...

वास्तु की मानें तो घर-दुकान या कारोबारी क्षेत्र में कछुआ रखने से वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है और वहां पर नकारात्मक ऊर्जा नहीं ठहर पाती है। ऐसे स्थान पर धन-समृद्धि और उन्नति के सभी रास्ते खुल जाते हैं और वहां पर निवास करने वाले लोगों की आयु में वृद्धि होती है। जिस स्थान पर कछुआ की प्रतिमा रखी हुई होती है, वहां रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।

वहीं घर-दुकान या कारोबारी क्षेत्र की पूर्व और उत्तर दिशा में कछुआ की प्रतिमा रखना सबसे उत्तम माना जाता है। इसीलिए अपने और अपने घर में उन्नति लाने के लिए आप अपने कारोबारी स्थल अथवा घर-मकान और दुकान आदि में कछुआ की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story