Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2020 Date : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के उपाय

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2020 Date : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 5 सितंबर 2020 (Vighnaraja Sankashti Chaturthi 5 September 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान गणेश की पूजा (Bhagwan Ganesh Ki Puja) की जाती है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति इस दिन कोई उपाय करता है तो उसे इसके शीघ्र फल प्राप्त होते हैं तो चलिए जानते हैं विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के उपाय।
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के उपाय (Vighnaraja Sankashti Chaturthi Ke Upay)
1. विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन किसी भी हाथी को हरा चारा खिलाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित इच्छा की पूर्ति करते हैं।
2.यदि आपको किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो आप विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के आगे चौमुखी घी का दीपक जलाकर उनसे अपने कार्य सिद्ध होने के लिए प्रार्थना करें।
3. इस दिन आपको पूजा के बाद भगवान गणेश को मोदक और लड्डूओं का भोग अवश्य लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाएगी।
4. यदि आपके घर में अशांति रहती है तो आप एक लोटा जल लें और उसमें हल्दी डालकर उसे दूर्वा की सहायता से भगवान गणेश के मंदिर में जाकर अर्पित करें। ऐसा करने से आपके घर में शांति आएगी।
5.अगर आप अपनी बौद्धिक क्षमता में विकास करना चाहते हैं तो आप विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन मेधोत्काय स्वाहा मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपकी बौद्धिक क्षमता में विकास होगा।
6.यदि आपके विवाह में बार- बार अड़चन आ रही है तो आप भगवान गणेश को 11 मोदकों को भोग लगाएं। ऐसा करने से शीघ्र ही आपका विवाह हो जाएगा।
7.अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है तो आप भगवान गणेश को आज शाम के समय पांच हल्दी की गांठ अर्पित करें और साथ ही एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि,तन्नो दंती प्रचोदयात्
8.यदि आपको बिजनेस या नौकरी में कोई परेशानी आ रही है तो आप विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को नारियल में सात पर मौली लपेट कर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
9.यदि आपको आपके शत्रु अत्याधिक परेशान कर रहे हैं तो आप भगवान गणेश के मंदिर जाकर घी का दीपक जलाएं और उन्हें हरे मूंग की दाल अर्पित करें।
10.अगर आप मानसिक पीड़ा से ग्रसित हैं तो आप विघ्नराज गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा के आगे बैठकर श्री गणेशाय नम: मंत्र का जाप करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS