Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2020 Date : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी की सावधानियां

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2020 Date : विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी की सावधानियां
X
Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2020 Date :विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कष्टों का नाश करने वाली चतुर्थी मानी जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। लेकिन इस दिन आपको कई सावधानियां भी रखनी चाहिए। जिससे आपको भगवान गणेश की पूर्ण कृपा प्राप्त हो।

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2020 Date : अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा और व्रत रखने से जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है। लेकिन इस दिन आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। जिससे भगवान गणेश आपसे नाराज न हो।

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी की सावधानियां (Vighnaraja Sankashti Chaturthi Ki Savdhaniya)

1. विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन भूलकर भी भगवान गणेश की पूजा में उन्हें तुलसी दल अर्पित न करें।

2. इस दिन आप अपने घर में किसी भी प्रकार के तामसिक भोजन का प्रयोग न करें और न हीं लहसून प्याज का प्रयोग करें।

3. भगवान गणेश को समर्पित इस संकष्टी चतुर्थी पर ब्रह्मचार्य का पालन अवश्य करें।

4. विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन आपको किसी भी पशु या पक्षी को मारना या सताना नहीं चाहिए।

5. इस दिन भूलकर भी मदिरा का प्रयोग न तो स्वंय करें और न हीं घर में किसी को करने दें।

6.आपको विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन किसी भी निर्धन व्यक्ति को अपने घर से खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए।

7. इस दिन आपको भूलकर भी किसी बुजुर्ग का अपमान नहीं करना चाहिए।

8. विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन न तो झूठ बोलें और न हीं किसी की निंदा करें।

9. आपको इस दिन भूलकर भी किसी ब्राह्मण का भी अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान गणेश आपसे नाराज हो सकते हैं।

10. विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन भूलकर भी चंद्रमा के दर्शन न करें। क्योंकि इस दिन चंद्र दर्शन को वर्जित माना गया है।

Tags

Next Story