Vinayak Chaturthi 2020 Calendar/ विनायक चतुर्थी 2020 कैलेंडर

Vinayak Chaturthi  2020 Calendar/ विनायक चतुर्थी 2020 कैलेंडर
X
Vinayak Chaturthi 2020 Calendar : विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के दिन भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesha Puja) की जाती है। लेकिन आपको भगवान गणेश की पूजा किस समय और मुहूर्त पर करनी चाहिए।इसके लिए आपको विनायक चतुर्थी का कैलेंडर अवश्य ही जान लेना चाहिए तो चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी का कैलेंडर।

Vinayak Chaturthi 2020 Calendar : विनायक चतुर्थी 20 सितंबर 2020 (Vinayak Chaturthi 20 September 2020 ) को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की विधिवत पूजा करने से सभी तरह के विघ्नों का नाश होता है। लेकिन आपको भगवान गणेश की पूजा सही मुहूर्त पर ही करनी चाहिए। जिससे आपको अपनी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके तो आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी का कैलेंडर।

विनायक चतुर्थी कैलेंडर 2020 (Vinayak Chaturthi Calendar 2020)

तिथि

चतुर्थी

दिन

रविवार

माह

आश्विन मास

इंद्र योग


सुबह 11 बजकर 39 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त मुहूर्त

सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक

विजय मुहूर्त

दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से दोपहर 03 बजकर 05 मिनट तक

नक्षत्र

स्वाती

योग

वैधृति

करण

विष्टि

चंद्रमा

तुला राशि

सूर्य राशि

कन्या राशि

अमृत काल मुहूर्त

दोपहर 2:58 पी एम से शाम 04:24 पी एम

रवि योग

सुबह 6 बजकर 08 मिनट से रात10 बजकर 52 तक

राहुकाल

शाम 4 बजकर 48 मिनट से शाम 6 बजकर 20 मिनट तक

सूर्योदय

06:08 ए एम

सूर्यास्त

06:20 पी एम

विनायक चतुर्थी के दिन ग्रह स्थिति (Vinayak Chaturthi Ke Din Grah Stithi)

विनायक चतुर्थी के दिन यदि ग्रह स्थितियों की बात करें तो इस दिन चंद्रमा तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में रहेगा। इसके अलावा सूर्य कन्या राशि में, बुध कन्या राशि में, मंगल मेष राशि में व्रकी, बृहस्पति और केतु धनु राशि में वक्री, शनि मकर राशि में वक्री,शुक्र कर्क राशि में और राहु मिथुन राशि में रहेंगे। इस दिन ज्यादातर ग्रह अपनी राशि या अपनी मित्र राशि में हैं।इसलिए इस दिन आपको भगवान गणेश की पूजा करने से आपको कई गुना लाभ प्राप्त हो सकता है और आपकी सभी परेशानियां समाप्त हो सकती है। इस दिन के पंचांग के अनुसार भी रवि योग सुबह से लेकर रात तक है जो एक अच्छा योग माना जाता है। इस योग में पूजा करने से सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है।


Tags

Next Story