Vinayak Chaturthi 2020 Kab Hai : विनायक चतुर्थी व्रत उद्यापन विधि

Vinayak Chaturthi 2020 Kab Hai : विनायक चतुर्थी 20 सितंबर 2020 (Vinayak Chaturthi 20 September 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesha Puja) और व्रत किया जाता है। लेकिन यदि आप विनायक चतुर्थी का उद्यापन किए बिना इन व्रत को छोड़ते हैं तो आपके सभी व्रत निष्फल हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी की उद्यापन विधि।
विनायक चतुर्थी व्रत उद्यापन विधि (Vinayak Chaturthi Vrat Udyapn Vidhi)
1. विनायक चतुर्थी के दिन सुबह प्रात: काल जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
2. इसके बाद एक चौकी पर गणेश की जी की स्थापना करें और साथ ही कलश की भी स्थापना करें ।
3. कलश को स्थापित करने के बाद सफेद तिल और गुड़ का तिलकूट बनाएं।इसके बाद उस कलश पर स्वास्तिक बनाएं और उसके ऊपर तिलकूट में एक सिक्का रखकर स्थापित करें।
4.इसके बाद उस कलश पर रोली से 13 बिंदी लगाएं और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें।
5. उन्हें दूर्वा चढ़ाएं, रोली से उनका तिलक करें, उन्हें फल और फूल आदि भी अर्पित करें।
6. इसके बाद विनायक चतुर्थी की कथा पढ़ें या सुनें और भगवान गणेश की धूप व दीप से आरती करें।
7. भगवान गणेश की आरती करने के बाद आप उन्हें मोदक और लड्डूओं का भोग लगाएं।
8. इसके बाद पूरा दिन व्रत रखें और शाम के समय अपने व्रत का पारण करें।
9. अपने व्रत का पारण तिलकूट से ही करें और कलश पर स्थापित तिलकूट को किसी पंडित को पैसों सहित दान में दे दें।
10. इसके बाद रात्रि जागरण अवश्य करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको अपने सभी व्रतों का पूर्णफल प्राप्त होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS