Vinayak Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी पर आज भूल से भी ना करें ये काम, वरना गणेश जी हो जाएंगे नाराज

Vinayak Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी पर आज भूल से भी ना करें ये काम, वरना गणेश जी हो जाएंगे नाराज
X
Vinayak Chaturthi 2022: फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष के चौथे दिन अर्थात आज विनायक चतुर्थी मनायी जाएगी। विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रदेव का दर्शन नहीं करना चाहिए। क्योंकि हिन्दू धर्मशास्त्रों में चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित माना जाता है। वहीं विनायक चतुर्थी के दिन कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें शास्त्रों में वर्जित माना जाता है। तो आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन किन कार्यों को धर्म के अनुसार वर्जित माना जाता है।

Vinayak Chaturthi 2022: फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष के चौथे दिन अर्थात आज विनायक चतुर्थी मनायी जाएगी। विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रदेव का दर्शन नहीं करना चाहिए। क्योंकि हिन्दू धर्मशास्त्रों में चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित माना जाता है। वहीं विनायक चतुर्थी के दिन कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें शास्त्रों में वर्जित माना जाता है। तो आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन किन कार्यों को धर्म के अनुसार वर्जित माना जाता है।

ये भी पढ़ें: March 2022 Calendar: मार्च 2022 में आने वाले हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, एक क्लिक में देखें इस मास का मासिक कैलेंडर

विनायक चतुर्थी 2022 मुहूर्त

06 मार्च को दोपहर 11:22 बजे से लेकर दोपहर 01:43 बजे के बीच विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त है।

विनायक चतुर्थी पर बन रहे ये योग

विनायक चतुर्थी के दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। इस योग में किए गए कार्य शुभ फलदायी होते हैं।

विनायक चतुर्थी में वर्जित कार्य

  1. गणेश जी की पूजा में आपको तुलसी का प्रयोग नहीं करना है, वरना आप गणेश जी के क्रोध के भागी बन सकते हैं। मान्यता है कि, पौराणिक काल में गणेश जी ने तुलसी को श्राप दिया था और अपनी पूजा से वर्जित कर दिया था।
  2. विनायक चतुर्थी के दिन जब गणेश जी की स्थापना कर दें, तो उनके पास घर का कोई एक सदस्य अवश्य मौजूद रहे। उन्हें अकेला बिलकुल भी न छोड़ें।
  3. गणेश जी की पूजा और व्रत में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें और इस दिन मन, कर्म और वचन से शुद्ध रहें।
  4. गणेश जी की पूजा में जब आप कोई दीपक जलाते हैं, तो उसका स्थान बार बार न बदलें और न ही उसे गणेश जी के सिंहासन पर रखें।
  5. विनायक चतुर्थी व्रत और पूजा के दिन ध्यान रहे कि आप फलाहार में नमक का सेवन न करें।
  6. विनायक चतुर्थी की पूजा के समय गणेश जी की स्थापना इस प्रकार करें, उनकी पीठ का दर्शन न हो। पीठ का दर्शन करने से दरिद्रता आती है। ऐसी धार्मिक मान्यता है।
  7. विनायक चतुर्थी के दिन काले वस्त्र न पहनें, काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक मानते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story