Vinayak Chaturthi Date 2020 : विनायक चतुर्थी पर जरूर करें ये उपाय, विघ्नहर्ता से मिलेगा धन, सुख और संपन्नता का आशीर्वाद

Vinayak Chaturthi Date 2020  : विनायक चतुर्थी पर जरूर करें ये उपाय, विघ्नहर्ता से मिलेगा धन, सुख और संपन्नता का आशीर्वाद
X
Vinayak Chaturthi Date 2020 : विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के दिन भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesha Puja) की जाती है। लेकिन इस दिन यदि आप कुछ उपाय करते हैं तो आप अपने जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति पा लेंगे तो चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी के उपाय।

Vinayak Chaturthi Date 2020 : विनायक चतुर्थी साल 2020 में 20 सितंबर 2020 (20 September 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश की पूजा (Bhagwan Ganesh Ki Puja) के साथ ही यदि आप कुछ उपाय कर लेते हैं तो आप अपने जीवन के सभी सुखों को प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप इन उपायों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी के उपाय।

विनायक चतुर्थी के उपाय (Vinayak Chaturthi Ke Upay)

1.यदि आपको मानसिक अशांति रहती है तो आप भगवान गणेश को शतावरी अवश्य चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति अवश्य ही प्राप्त होगी।

2.अगर आपके घर में अत्याधिक कलेश रहता है तो आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को गेंदे के फूलों की माला अवश्य अर्पित करें और इसके बाद उसी माला को अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। ऐसा करने से आपके घर में शांति का वास होगा।

3. आपका यदि संपत्ति का कोई विवाद चल रहा है तो आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को चांदी का चौकोर टुकड़ा चढ़ाएं।

4. यदि आपको विद्यार्जन में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप गणेश चतुर्थी के भगवान गणेश के ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से आपको विद्या संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

5. विनायक चतुर्थी के दिन यदि आप पांच इलायची और पांच लौंग भगवान गणेश को अर्पित करते हैं तो आपको अपने प्रेम जीवन मे सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी।

6. यदि आप अपने जीवन में आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो आप विनायक चतुर्थी के दिन आठ मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करें।

7.अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी चल रही है तो आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाकर उन्हें हरे रंग के वस्त्र अवश्य अर्पित करें और साथ ही उन्हें लड्डूओं का भोग भी लगाएं।

8.यदि आपके व्यापार में किसी भी तरह की कोई परेशानी चल रही है तो आप विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा अपने कार्यक्षेत्र पर अवश्य लगाएं और नियमित उसकी पूजा करें।

9. अगर आप जीवन में सभी कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप विनायक चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा अवश्य खिलाएं। ऐसा आप हर विनायक चतुर्थी को करें।

10.यदि आप अपने दुश्मनों से मुक्ति चाहते हैं तो आप विनायक चतुर्थी के दिन संकचनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। ऐसा करने से आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति अवश्य ही मिल जाएगी।

Tags

Next Story