Vinayak Chaturthi: विनायक चतुर्थी के दिन करें ये विशेष उपाय, भगवान गणेश का मिलेगा आशीर्वाद

Vinayak Chaturthi: विनायक चतुर्थी के दिन करें ये विशेष उपाय, भगवान गणेश का मिलेगा आशीर्वाद
X
Vinayak Chaturthi: सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का एक अलग ही महत्व है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह विनायक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाए तो विशष फल की प्राप्ति होती है।

Vinayak Chaturthi: सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का एक अलग ही महत्व है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाए तो विशष फल की प्राप्ति होती है। सावन महीने की यह विनायक चतुर्थी 20 अगस्त, 2023 रविवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। इसके चलते यह पर्व और भी खास हो जाता है। आइए, हम जानते हैं विनायक चतुर्थी के उपाय के बारे में...

विनायक चतुर्थी के दिन करें ये उपाय

हिन्दू पंचांग की मानें तो विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाकर चौमुखी दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके बाद भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें। ऐसा करने से सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएगी।

गणेश भगवान को चढ़ाएं दूर्वा

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा अवश्य चढ़ाये। भगवान गणेश को दूर्वा बहुत ही प्रिय है। इस चढ़ाने से भक्तों के सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें... Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें ये विशेष उपाय, भगवान कृष्ण हो जाएंगे खुश

बीज मंत्र का करें जाप

इस दिन भगवान गणेश के बीज मंत्रों का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएगी। भगवान गणेश की विशेष कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही गणेश भगवान को लड्डू चढ़ाएं। लड्डू के भोग लगाने से भगवान गणेश अति प्रसन्न हो जाते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story