Vinayak Chaturthi 2021 : माघ माह की विनायक चतुर्थी कल, ऐसे करें गणपति की पूजा जानिए...

- विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष में आती है।
- 15 फरवरी 2021, दिन सोमवार को विनायक चतुर्थी मनायी जाएगी।
- विनायक चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है।
Vinayak Chaturthi : विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष में आती है। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं माघ शुक्ल चतुर्थी 15 फरवरी 2021, दिन सोमवार को मनायी जाएगी। इस दिन भगवान गणेश का व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तो आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी की पूजा विधि के बारे में।
Also Read : शुभ कार्यों में लें किन्नरों का आशीर्वाद, जीवन में मिलती रहेगी खुश खबरी
विनायक चतुर्थी व्रत-पूजाविधि (Vinayak Chaturthi Vrat Pujavidhi)
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके पवित्र हो जाए।
- जिस स्थान पर आपको गणपति जी की प्रतिमा विराजमान करनी है उसे आप साफ करें और गंगाजल छिड़कर पवित्र कर लें।
- भगवान गणेश की प्रतिमा को चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर विराजमान करें।
- धूप, दीप और अगरबत्ती जलाएं।
- ध्यान रखें कि जब तक गणेश जी आपके घर में रहेंगे तब तक अखंड दीप जलाता रहें।
- गणेश जी के मस्तक पर आप कुमकुम का टीका लगाएं। उसके बाद चावल और दूर्वा व पुष्प अर्पित करें।
- गणेश जी का स्मरण कर गणेश स्तुति और गणेश चालीसा का पाठ करें। इसके बाद ओम गंग गणपते नम: मंत्र का जप करें।
- भगवान गणेश की आरती करें।
- आरती के बाद भगवान गणेश को फल या मिठाई का भोग लगाएं। अगर संभव हो तो मोदक का भोग जरुर लगाएं।
- भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय हैं।
- इस दिन रात्रि जागरण जरुर करें।
- गणेश जी को जब तक अपने घर में रखें तब तक उन्हें अकेला ना छोड़ें। कोई ना कोई व्यक्ति हर समय उनके पास रहे।
- इस दौरान किसी को भी बुरा-भला ना बोलें और अपने विचार शुद्ध रखें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS