Vivah 2022: साल 2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, एक क्लिक में जानें विवाह के शुभ दिन, मुहूर्त और तिथि

Vivah 2022: साल 2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, एक क्लिक में जानें विवाह के शुभ दिन, मुहूर्त और तिथि
X
Vivah 2022: नए साल 2022 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। पिछले दो सालों की बात करें तो कोरोना महामारी की वजह से शादियों का सीजन फीका चल रहा था, लेकिन अब कुछ राहत मिलते ही फिर से बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देने लगा है। बिना शुभ मुहूर्त के विवाह कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं। वर्ष में कई मौके आते हैं जब विवाह के कई शुभ मुहूर्त होते हैं वहीं कुछ महीनों तक विवाह के मुहू्र्त ही नहीं होते हैं।

Vivah 2022: नए साल 2022 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। पिछले दो सालों की बात करें तो कोरोना महामारी की वजह से शादियों का सीजन फीका चल रहा था, लेकिन अब कुछ राहत मिलते ही फिर से बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देने लगा है। बिना शुभ मुहूर्त के विवाह कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं। वर्ष में कई मौके आते हैं जब विवाह के कई शुभ मुहूर्त होते हैं वहीं कुछ महीनों तक विवाह के मुहू्र्त ही नहीं होते हैं।


पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि हिंदू धर्म में विवाह संपन्न करने के लिए शुभ मूहूर्त का विशेष महत्व होता है। बिना शुभ मुहूर्त के विवाह कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं। वर्ष में कई मौके आते हैं जब विवाह के कई शुभ मुहूर्त होते हैं वहीं कुछ महीनों तक विवाह के मुहू्र्त ही नहीं होते हैं।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: अकाल मृत्यु से बचने के लिए मार्गशीर्ष मास में जरुर बोलें ये मंत्र, दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति


शादी के लिए शुभ दिन और तिथि

ज्योतिषाचार्य डाॅ. अनीष व्यास ने बताया कि धर्म और ज्योतिष में जिस तरह शादी के लिए शुभ मुहूर्त और शुभ योग बताए गए हैं। उसी तरह शादी करने के लिए शुभ दिन और शुभ तिथियां भी बताई गईं हैं। इन दिन और तिथि में शादी करना बहुत शुभ होता है। इससे दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है। पति-पत्नी के भाग्य में वृद्धि होती है। ज्योतिष के मुताबिक शादी करने के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सबसे अनुकूल माना जाता है। जबकि मंगलवार को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है। इसी तरह शादी करने लिए द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि बेहद शुभ होती है। साथ ही शादी के लिए अभिजीत मुहूर्त सबसे शुभ होता है। इसके अलावा गोधुली बेला में शादी करना उत्तम होता है।


शुभ विवाह मुहूर्त 2022

जनवरी

22, 23 और 24 जनवरी

फरवरी

04, 05, 06, 07, 08, 10,18 और 19 फरवरी

मार्च

04 और 09 मार्च

अप्रैल

15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 अप्रैल

मई

02, 03, 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई

जून

01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून

जुलाई

04, 06, 07, 08 और 09 जुलाई

नवंबर

25, 26, 28 और 29 नवंबर

दिसंबर

01, 02, 04, 07, 08, 09 और 14 दिसंबर

वहीं ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ पंचांग में भेद होने के कारण साल 2022 में शुभ विवाह मुहूर्त की तिथि घट बढ़ सकती है और परिवर्तन हो सकता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story