vivah muhurt 2020: इस साल आठ दिन ही डांस कर सकेंगे लोग, जानिए विवाह मुहूर्त

vivah muhurt 2020: इस साल आठ दिन ही डांस कर सकेंगे लोग, जानिए विवाह मुहूर्त
X
vivah muhurt 2020: वैसे तो शादी-विवाह की बाट जोह रहे युगलों की खुशियों पर कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है। जिसके चलते लोगों की खुशियों पर ही ताला लग गया है।

vivah muhurt 2020: वैसे तो शादी-विवाह की बाट जोह रहे युगलों की खुशियों पर कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है। जिसके चलते लोगों की खुशियों पर ही ताला लग गया है। वहीं कई ज्योतिषीय कारणों से भी इस वर्ष 2020 में शादी -विवाह के शुभ मुहूर्त भी अधिक नहीं है। और वहीं शादी-विवाह की बाट जोह रहे युवक और युवतियों के लिए वर्ष 2021 की शुरूआत में भी कोई अच्छी खबर नहीं है। क्योंकि 2021 के शुरुआती तीन महीनों में तो शादी-विवाह का कोई शुभ मुहूर्त ही नहीं है। वहीं अप्रैल में भी कुछ ही शादी-विवाह के मुहूर्त हैं।

Also Read:Tulsi Vivah 2020: जानिए तुलसी विवाह की तिथि, विधि और कथा

इस साल नवंबर माह में केवल तीन शुभ लग्न और दिसंबर माह में केवल पांच शुभ लग्न ही होने के कारण केवल आठ मुहूर्त में ही अब सात फेरे लिए जा सकते हैं। और वहीं अगले वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक भी कोई शुभ लग्न ना होने के कारण शादी-विवाह नहीं हो पाएंगे।

Also Read: Vashikaran: शादीशुदा महिला को ऐसे अपने प्यार में कर सकते हैं पागल

अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में और मई, जून और जुलाई के महीने में शुभ लग्न के केवल 38 ही मुहूर्त बताए जाते हैं। और इसके बाद देव सो जाएंगे और सभी मांगलिक कार्य चार महीने के लिए बंद हो जाएंगे।

नवंबर 2020 में विवाह मुहूर्त

25, 27, 30 नवंबर।

दिसंबर 2020 में विवाह मुहूर्त

01, 07, 09, 10 और 11 दिसंबर।

अप्रैल 2021 में विवाह मुहूर्त

25, 26, 27, 28 और 30 अप्रैल।

मई 2021 में विवाह मुहूर्त

02, 04, 07, 08, 09, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30 और 31 मई।

जून 2021 में विवाह मुहूर्त

05, 06, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28 और 30 जून।

Tags

Next Story