Yogini Ekadashi 2023: इस साल कब है योगिनी एकादशी, जानें इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Yogini Ekadashi 2023: इस साल कब है योगिनी एकादशी, जानें इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
X
Yogini Ekadashi 2023: शास्त्रों में योगिनी एकादशी का अपना एक अलग ही महत्व माना गया है। तो आइये जानते हैं इस साल योगिनी एकादशी किस तिथि को मनाया जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।

Yogini Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी पर्व का बहुत ही अधिक महत्व माना गया है। इन्हीं एकादशी में से एक हैं योगिनी एकादशी, जो साल में एक बार मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, योगिनी एकादशी प्रत्येक साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल योगिनी एकादशी 13 जून को आरंभ होकर 14 जून को समाप्त होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन जो भी जातक व्रत रखता है, साथ ही भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करता है, उसे विशेष फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि जो जातक इस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करता है, वह समस्त पापों से मुक्ति पा लेता है। शास्त्रों में योगिनी एकादशी का अपना एक अलग ही महत्व माना गया है। तो आइये जानते हैं इस साल योगिनी एकादशी किस तिथि को मनाया जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।

ये भी पढ़ें- June 2023 में कौन-कौन से हैं व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

जानें योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है। इस व्रत का शुभ मुहूर्त 13 जून दिन मंगलवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट से लेकर 14 जून सुबह 8 बजकर 48 पर समाप्त होगा। भारतीय समय अनुसार, योगिनी एकादशी 14 जून को रखा जाएगा।

योगिनी एकादशी की पूजा विधि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, योगिनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहुर्त में जगकर स्नान आदि करना चाहिए, इसके बाद पीला वस्त्र पहनें। वस्त्र पहनने के बाद श्री हरि विष्णु की पूजा करें और साथ ही कथा भी सुनें। इसके बाद भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए आरती करें। अंत में भगवान विष्णु से क्षमा याचना करें और प्रसाद वितरण करें।

ये भी पढ़ें- Kalashtami Vrat 2023: कब है कालाष्टमी व्रत, जानें इसकी पूजा विधि और महत्व

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story