Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, आर्थिक स्थिति सुधरेगी

Devshayani Ekadashi 2023: सनातन धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही खास माना जाता है। इतना ही नहीं, एकादशी व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। एकादशी व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और इनकी पूजा करने से भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है। इस बार 29 जून को देवशयनी एकादशी है। हिन्दू पंचाग के अनुसार, इस दिन से ही भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निद्रा से बाहर निकलते हैं। यही नहीं, ये भी कहा जाता है कि इस समय धरती का संचालन भगवान शिव के हाथों में रहता है। इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि कैसे देवशयनी एकादशी व्रत करने से भगवान की असीम कृपा बनी रहती है और भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
दूर करनी है पैसों की तंगी, तो करें ये उपाय
देवशयनी एकादशी के दिन पैसों की तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं। घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशी चाहते हैं, तो इस व्रत के दिन भगवान विष्णु के फोटो के सामने एक रुपये का सिक्का चढ़ाएं। इसके बाद पूरा ध्यान लगाकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें और पूजा करने के बाद उस सिक्का को उठाकर लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। वहीं, इसके बाद मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएगी और जीवन में धन की कभी कमी नहीं होगी।
घर में शांति के लिए करें ये उपाय
देवशयानी एकादशी के दिन पूरी लगन और श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें और इसके साथ ही भगवान विष्णु को केसर और दूध से जलाभिषेक करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें... इन राशियों के जातकों को नहीं बांधना चाहिए काले धागे, जानें इसके पीछे का कारण
दरअसल, देवशयानी एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ओम वासुदेवाय नम: का 108 बार जाप करें। इसके साथ ही 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से मनुष्य के सारे पाप धूल जाते हैं। साथ ही, मनोकामनाएं भी पूर्ण हो जाती हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS