Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकदाशी आज, भूल से भी ना करें ये काम

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकदाशी आज, भूल से भी ना करें ये काम
X
Yogini Ekadashi 2022: आज योगिनी एकादशी व्रत है और आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वहीं एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना भी जरुरी होता है। वरना एकादशी व्रत का फल व्रती को नहीं मिलता है।

Yogini Ekadashi 2022: आज योगिनी एकादशी व्रत है और आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वहीं एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना भी जरुरी होता है। वरना एकादशी व्रत का फल व्रती को नहीं मिलता है। एकादशी के दिन कुछ ऐसे वर्जित कार्य होते हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वहीं एकादशी व्रत के नियमों का पालन करने से व्रती को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं एकादशी व्रत के दिन क्या कार्य करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी पर जरुर पढ़ें ये आरती, मिलेगा श्रीहरि का आशीर्वाद

  1. एकादशी के दिन लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें। इस दिन वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, इसीलिए आज के दिन धरती पर गिरे हुए पत्ते का सेवन करें।
  2. आज के दिन स्नानादि के बाद गीता, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करें।
  3. आज के दिन चोर, पाखण्डी और दुराचारी लोगों से दूर रहें और इनसे बात ना करें।
  4. एकादशी के दिन चावल का सेवन ना करें।
  5. दशमी, एकादशी और द्वादशी के दिन कांसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो, शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान का सेवन न करें।
  6. एकादशी के दिन घर में झाडू ना लगाएं। इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है।
  7. आज के दिन बाल और नाखून आदि ना काटें।
  8. आज के दिन सामर्थ्य के अनुसार, यथासंभव अन्नदान और वस्त्र दान करें।
  9. एकादशी के दिन रात्रि के दौरान भगवान का जागरण-कीर्तन जरुर करें।
  10. एकादशी के दिन किसी से अपशब्दों का इस्तेमाल ना करें और ना ही आज के दिन किसी पर क्रोध करें।
  11. आज के दिन वृद्धों की सेवा जरुर करें और जरुरतमंदों की यथासंभव मदद करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story