Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत में ना खाएं ये चीज, केवल इसका करें सेवन, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद

Yogini Ekadashi 2022: आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। साल 2022 में योगिनी एकादशी 24 जून, दिन शुक्रवार को है। इस दिन आप लोग एकादशी का व्रत रखकर भगवान श्रीहरि की पूजा-अर्चना कर सकते हैं। भगवान श्रीहरि ने मानव कल्याण के लिए पुरुषोत्तम मास की एकादशियों को मिलाकर कुल 26 एकादशियों का प्रकट किया। हर एकादशी का अपना विशेष महत्व है, लेकिन सभी एकादशियों की पूजा विधि एक समान ही होती है। योगनी एकादशी व्रत 24 जून 2022 को है, लेकिन 23 जून की संध्या से ही आप व्रत के नियमों का पालन शुरू करें। यदि आप भोजन करना चाहते है तो आप दिन ढलने से पहले अर्थात संध्या से पूर्व ही भोजन कर लें, यदि आप देर से भोजन करना चाहते हैं तो सात्विक भोजन फलाहार लें। क्योंकि एकादशी व्रत में दशमी तिथि से ही व्रत के नियम प्रारंभ हो जाते हैं और एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद श्रीहरि की पूजा-अर्चना करें। वहीं अगर आप लोग ये नहीं जाते हैं कि, एकादशी व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं तो आइए आज इन सभी बातों के बारे में जान लें कि, एकादशी व्रत में किन वस्तुओं का सेवन किया जाता है और कौनसी चीजों का सेवन वर्जित माना जाता है।
ये भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2022 : योगिनी एकादशी कब है , जानें कैसे करें इस व्रत का पारण
एकादशी व्रत में करें इन चीजों का सेवन
एकादशी के दिन आप दूध, दही, फल का सेवन कर सकते हैं। श्रीहरि को भी आप फलाहार या मिठाई का भोग लगाएं। अगर आप बीमार हैं या किसी कारण से आप व्रत पूरा नहीं रख सकते हैं तो वे आलू, कूटू की पूड़ी या कूटू के पकौड़े बनाकर उनका सेवन कर सकते हैं।
एकादशी व्रत में ना करें इन चीजों का सेवन
अगर आप व्रत कर रहे हैं तो एकादशी के दिन चावल या अनाज नहीं खाएं और व्रत नहीं भी कर रहे है तो उस दिन घर चावल नहीं बनने चाहिए। कहते हैं कि एकादशी के व्रत में नमक भी नहीं खाना चाहिए। आप एकादशी व्रत में चाय का सेवन न करें। इस दिन लहसुन प्याज का भोग नहीं लगेगा और नहीं आपको खाना है। कोशिश करें कि, आप एकादशी के दिन घर में लहुसन प्याज या उनसे संबंधित भोजन न बनाएं।
द्वादशी तिथि में करें ये काम
लोग द्वादशी तिथि में व्रत का पारण करते हैं। द्वादशी के दिन आपने जो खाना बनना है वो बनाए साथ में चावल भी बनने चाहिए. क्योंकि द्वादशी के दिन चावल का दान देना बहुत ही अच्छा माना गया है। इस दिन दान दें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS