15 August 2019 राशिफल : आज का राशिफल (Today's Horoscope)

15 August 2019 आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) आज के दिन भारत में 73वां स्वतंत्रता दिवस है। देश में आज आजादी के जश्न को पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है। इसके अलावा आज अपने भारत में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है।
टिप्स ऑफ दी डे (Tips Of the Day)
आज आप अपने भाई को राखी बांधन से पहले इस मंत्र 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः' का जाप करें
15 अगस्त 2019 का पंचांग
नक्षत्र : श्रवण
योग : आयुष्मान् योग
करण : गर
सूर्योदय : 5:53
सूर्यास्त : 18:59
15 अगस्त 2019 मेष राशिफल
अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने वालों के लिए आजका दिन शुभ रहने की संभावना है । बिमार चल रहे लोगों के स्वास्थ में सुधार के संकेत हैं । आप अपने जीवन में प्रेम को पुर्जिवित करने के लिए कोई ठोस कदम उठा सकते हैं । अपना घर खरीदे जाने की संभावना है ।
मेष राशि का शुभ अंक : 4
मेष राशि का शुभ रंग : गहरा सलेटी
15 अगस्त 2019 वृष राशिफल
अपने प्रतियोगियों से एक कदम आगे निकल जाने की संभावना है । पेशेवर मोर्चे पर कई तरफ से सुझाव आने की वजह से आप अनिर्णय की स्थिति का सामना कर सकते हैं । अपनी बात को जोरदार ढंग से घरेलू मोर्चे पर रखने के कारण आपको गंभीरता से लिया जा सकता है ।प्यार के मामले में आप थोङे स्वार्थी हो सकते हैं ।
वृष राशि का शुभ अंक : 5
वृष राशि का शुभ रंग : हरा
15 अगस्त 2019 मिथुन राशिफल
जिस उपलब्धि के लिए आप प्रयासरत हैं, उसमें सभी शुभचिंतकों का साथ मिलने की संभावना है। किसी के खिलाफ आपके दिमाग में जहर भरा जा रहा है ,लेकिन आप अपने दिल की आवाज सुन सकते हैं ।पेशेवर मोर्चे पर समयसीमा का दबाव आप पर बने रहने की संभावना है ।
मिथुन राशि का शुभ अंक : 1
मिथुन राशि का शुभ रंग : मरुन
15 अगस्त 2019 कर्क राशिफल
पेशेवर मोर्चे पर किसी मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की जरुरत है ,इसमें विलम्ब हितकर नहीं होगा । किसी करीबी के बारे में सच्चाई बोलना उसके दिल को चोट पहुंचा सकता है , इससे बचने का प्रयास कर सकते हैं । आज के दिन किसी संपत्ति मामले को निपटाने से परहेज रखना सही होगा।
कर्क राशि का शुभ अंक : 15
कर्क राशि का शुभ रंग : केसरिया
15 अगस्त 2019 सिंह राशिफल
आपके सितारे बुलंदी पर हैं अपना मकान खरीदे जाने के संकेत हैं । आपकी प्रतिभा और क्षमता को पहचानने वाले किसी इंसान से मुलाकात संभव है । घर में किसी समारोह का आयोजन होनेवाला है । किसी करीबी के साथ गिले शिकवे दूर करने का मौका मिलने वाला है ।स्वास्थ संतोषजनक बना रहेगा ।
सिंह राशि का शुभ अंक : 6
सिंह राशि का शुभ रंग : परपल
15 अगस्त 2019 कन्या राशिफल
खुद को अपना बॉस मानते हैं ,इसलिए कौन क्या कहता या सोचता है इस बात से बेपरवाह रह सकते हैं । जिसे किसी के काम में अङंगा लगाने की आदत है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत होगी । किसी की बनाववटी बातों में आकर अपना पैसा गंवा सकते हैं ।नया वाहन खरीदे जाने की संभावना है ।
कन्या राशि का शुभ अंक : 3
कन्या राशि का शुभ रंग : भूरा
15 अगस्त 2019 तुला राशिफल
शैक्षणिक मोर्चे पर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए आप को थोङा और मेहनत करने की जरुरत है ।आज किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए शहर से बाहर जाने की संभावना है । प्यार की तलाश करने वालों को आज भाग्य का साथ मिल सकता है ।
तुला राशि का शुभ अंक : 9
तुला राशि का शुभ रंग : मजेंटा
15 अगस्त 2019 वृश्चिक राशिफल
अत्यधिक पेशेवर जिम्मेदारी की वजह से आप अवकाश के लिए मना कर सकते हैं । किसी विशेष खर्च की वजह से आपको अपने बचत को हाथ लगाने की नौबत आ सकती है । प्रेमी का साथ वक्त बिताने के लिए मौका निकाले जाने की संभावना है । कुछ नया खरीदने के लिए आज आपके साथ भाग्य भी रहने वाला है ।
वृश्चिक राशि का शुभ अंक : 2
वृश्चिक राशि का शुभ रंग : पीला
15 अगस्त 2019 धनु राशिफल
घरेलू मोर्चे पर आप किसी मामले को बङी कुशलता से संभाल सकते हैं । किसी महत्वपूर्ण परियोजना में आपको वरिष्ठ का साथ मिलने की संभावना है । शैक्षणिक मोर्चे पर अपनी एकाग्रता बनाए रखने के लिए आप पूर्ण रुप से तैयार रहेंगे ।रोमांटिक मोर्चे पर थोङी तकरार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ,लेकिन आप इसे संभाल सकते हैं ।
धनु राशि का शुभ अंक : 11
धनु राशि का शुभ रंग : हल्का सलेटी
15 अगस्त 2019 मकर राशिफल
शैक्षणिक मोर्चे पर अंतिम पङाव में तैयारी की कमी नजर आ सकती है । समाजिक मोर्चे पर किसी मौके को आप अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । आर्थिक मामले में कुछ परेशानी संभव है ,पर चिंता करने लायक कोई बात नहीं । प्यार की बरसात के लिए तैयार रहें ।
मकर राशि का शुभ अंक : 7
मकर राशि का शुभ रंग : हल्का लाल
15 अगस्त 2019 कुंभ राशिफल
समाजिक मोर्चे पर शोहरत की लत आपको और ज्यादा सक्रिय होने के लिए प्रेरित कर सकता है ।पेशेवर मोर्चे पर आज आपका पूरा ध्यान अटके हुए काम को पूरा करने पर रहने की संभावना है । कोई लिया गया उधार लौटा सकता है । स्वास्थ को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है ।
कुंभ राशि का शुभ अंक : 17
कुंभ राशि का शुभ रंग : लेवेन्डर
15 अगस्त 2019 मीन राशिफल
प्रेमी के समक्ष उसके लिए अपने मन में बसे प्यार का इजहार किए जाने की संभावना है। शादीयोग्य लोगों की जोङी बनने के संकेत हैं । शैक्षणिक मोर्चे पर आप अपनी क्षमता को और निखारने के लिए प्रयासरत हो सकते हैं । किसी व्यवसायिक उद्दयम में पूर्ण रुप से व्यस्त रहने की संभावना है ।
मीन राशि का शुभ अंक : 8
मीन राशि का शुभ रंग : सफेद
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS