Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया गृह प्रवेश, जानिए शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया गृह प्रवेश,  जानिए  शुभ मुहूर्त
X
Akshaya Tritiya 2020 : गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। क्योंकि इस मुहूर्त में आप अपने घर में पहली बार रहने के लिए जाते है। इस दिन आप अपनी पत्नी और परिवार के साथ नए मकान में रहने के लिए जाते हैं। यह घर अपके लिए बहुत शुभ और आने वाले दिनों में इस घर में और धन वर्षा और सफलता प्राप्त हो। इसके लिए आवश्यकता होती है शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश गृह प्रवेश किया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश के लिए पूरी रात मुहूर्त अच्छा है।

Akshaya Tritiya 2020: बैसाख माह के शुरू होते ही तीज और त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इनमें से एक है बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाला अक्षय तृतीया का पर्व इस दिन को शुभ माना जाता है कि सालों से रुका हुआ काम इस दिन कर सकते हैं। इस दिन किए गए सारे काम सफल होते हैं। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन लोग बिना पंचाग देखे कोई भी शुफ मांगलिक कार्य जैसे विवाह गृह प्रवेश आदि का आयोजन कर सकते हैं। इससे साथ घर, वाहन और जमीन आदि खरीद संबंधी कार्य भी किए जाते हैं। मुहूर्त की बात करें तो शास्त्रों के अनुसार सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक शुभ कार्य किए जा सकते हैं। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2020) इस साल 25 और 26 अप्रैल पड़ रही है। इसे मां लक्ष्मी का दिन भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस विशेष पर्व पर सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इस दिन दान का काफी महत्व होता है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी, विष्णु और कुबेर जी की पूजा की जाता है। आज हम आपको अक्षय तृतीया गृह प्रवेश मुहूर्त के बारें में बताएंगे।

गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। क्योंकि इस मुहूर्त में आप अपने घर में पहली बार रहने के लिए जाते है। इस दिन आप अपनी पत्नी और परिवार के साथ नए मकान में रहने के लिए जाते हैं। यह घर अपके लिए बहुत शुभ और आने वाले दिनों में इस घर में और धन वर्षा और सफलता प्राप्त हो। इसके लिए आवश्यकता होती है शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश गृह प्रवेश किया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश के लिए पूरी रात मुहूर्त अच्छा है।

अक्षय तृतीया गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Griha Pravesh Muhurat)

25 अप्रैल 2020 (शनिवार)

नक्षत्र - रोहणी

तिथि - तृतीया

शुभ मुहूर्त - 25 अप्रैल रात 8.58 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5.45 बजे तक

Tags

Next Story