Ank Jyotish 2020 : अंक ज्योतिष 2020, जानिए मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति

Ank Jyotish 2020 : अंक ज्योतिष 2020, जानिए मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति
X
Ank Jyotish 2020 / अंक ज्योतिष 2020 : अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) की मानें तो इस साल न केवल मूलांक 8 (Mulank 8) वालों को बल्कि इनके जीवनसाथी को भी अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है तो चलिए जानते हैं कैसी रहेगी साल 2020 में मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति

Ank Jyotish 2020 / अंक ज्योतिष 2020 : अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार मूलांक 8 (Number 8) पर शनि का आधिपत्य है और इस साल का मूलांक 4 बन रहा है जिसका स्वामी राहु है। अंक ज्योतिष के अनुसार शनि और राहु आपस में मित्र हैं । जिसकी वजह से इस साल मूलांक 8 वालों को धनलाभ हो सकता है तो चलिए जानते हैं कैसी रहेगी साल 2020 में मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति


अंक ज्योतिष मूलांक 8 आर्थिक स्थिति (Ank Jyotish Mulank 8 Financial Horoscope)

जिन लोगों की जन्म तारीख 8,17 या 26 है उनका मूलांक 8 बनता है। जिसका स्वामी शनि को माना जाता है। आर्थिक दृष्टिकोण से यदि साल 2020 को देखा जाए तो आपके लिए इस साल की शुरुआत काफी अच्छी हो सकती है और जनवरी के बाद आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी देखने को मिल सकती है। शनि का प्रभाव धन को चुंबक की तरह खींचने का कार्य करेगा। परिवार के वृद्ध लोगों से धन प्राप्त होने के सुंदर योग बन रहे हैं। किसी पैतृक संपत्ति के बिकने से भी धन मिलने के अच्छे योग इस साल दिखाई दे रहे हैं।

इस साल आपको विदेशी संबंधों से भी धन आगमन की स्थितियां बन रही है। जिन पर यदि ध्यान दिया जाए तो सफलता प्राप्त हो सकती है। इस साल आपको शेयर मार्किट में बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको कोई बड़ी धन हानि इस साल में हो सकती है। वहीं आपको इस साल सट्टे से बचना चाहिए। क्योंकि अधिक धन कमाने के लालच में आप अपना कोई बड़ा नुकसान इस साल में कर बैठेंगे। इतना ही नहीं इस साल आपको किसी को धन उधार देने से भी बचना चाहिए।


यदि इन चीजों का ध्यान रखा जाए तो यह साल आपकी आर्थिक स्थिति के लिए काफी अनुकूल रहेगा। इस साल नौकरी करने वाले लोगों की ऐसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो उन्हें बिजनेस के कुछ टिप्स दे दें। जिसके बाद आप आने वाले समय में नौकरी को छोड़कर बिजनेस की तरफ भागें जो आपके लिए काफी सही भी साबित होगा। इसके अलावा जो लोग व्यापार करते हैं और उनके विदेशों में अच्छे संबंध भी हैं उन्हें इस साल किसी तरह का कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है।

यदि आप काफी समय से कोई जमींन खरीदने की सोच रहे थे या कोई फ्लैट आदि खरीदना चाहते थे तो यह समय आपके लिए काफी अनुकूल है। इसके अलावा आप यदि कहीं पर निवेश करना चाहते हैं तो इस साल आपको सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए और इसमें घर के किसी बड़े की सलाह अवश्य लें नहीं तो आपको धन की कोई बड़ी हानि भी इस समय में हो सकती है। जो आपकी आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से खराब कर सकता है।

इस साल आपको तो धनलाभ होगा ही इसके साथ ही आपके जीवनसाथी को भी इस समय में धनलाभ हो सकता है। इस समय में आपके जीवनसाथी को अपने परिवार से कोई प्रॉपर्टी भी मिल सकती है। जिसकी वजह से आपको संपत्ति का लाभ भी होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story