Bhai Dooj 2019 : भाई दूज पर भाई को करें राशि के अनुसार तिलक, भाई के साथ बढ़ेगा आपका भी सौभाग्य

Bhai Dooj 2019 : भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को घर बुलाकर प्यार से भोजन कराकर उनका तिलक करती हैं। लेकिन यदि आप अपने भाई को उनकी राशि के अनुसार तिलक करती हैं तो न केवल आपके भाई को बल्कि आपको भी लाभ प्राप्त होगा। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला यह त्योहार इस साल 2019 में 29 अक्टूबर 2019 (29 October 2019) के दिन मनाया जाएगा तो चलिए जानते हैं भाई दूज (Bhai Dooj) पर भाई को कौन सा तिलक किया जा सकता है।
भाई दूज मेष राशि का तिलक (Bhai Dooj Mesh Rashi Ka Tilak)
जिन बहनों के भाई की मेष राशि है। उन्हें भाई दूज पर अपने भाई को लाल चंदन का तिलक करना चाहिए। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई को सौभाग्य की प्राप्ति तो होगी ही साथ ही आपका अपने भाई के साथ प्रेम और भी अधिक गहरा होगा।
भाई दूज वृषभ राशि का तिलक (Bhai Dooj Vrish Rashi ka Tilak)
वृषभ राशि के जातकों को भाई दूज पर उनकी बहनें सफेद चंदन का तिलक कर सकती हैं। सफेद चंदन का तिलक करने से अपने भाई की संपत्ति में दिन दूगनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी होगी। इसी के साथ आपका भी अपने भाई के साथ सौभाग्य बढ़ेगा।
भाई दूज मिथुन राशि का तिलक (Bhai Dooj Mithun Rashi Ka Tilak)
मिथुन राशि के जातकों को भाई दूज के दिन उनकी बहन अष्टगंध का तिलक कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई का बुध ग्रह तो मजबूत होगी ही साथ ही आपके भाई के धन में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा ऐसा करने से आपके भी भाग्य में वृद्धि होगी।
भाई दूज कर्क राशि का तिलक (Bhai Dooj Kark Rashi Ka Tilak)
भाई दूज के दिन जिन बहनों के भाई की राशि कर्क है। वह बहने अपने भाई को रोली का तिलक लगाकर उस पर चावल अवश्य लगाएं। क्योंकि चावल को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई के सौभाग्य में वृद्धि तो होगी ही साथ ही आपके भाई को मानसिक शांति भी प्राप्त होगी।
भाई दूज सिंह राशि का तिलक (Bhai Dooj Singh Rashi Ka Tilak)
सिंह राशि के जातकों को उनकी बहने भाई दूज पर रोली का तिलक करें। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई के मान- सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ प्राप्त होगा। इसी के साथ आपके मान- सम्मान में वृद्धि होगी और आपका और आपके भाई का संबंध और भी अधिक गहरा होगा।
भाई दूज कन्या राशि का तिलक (Bhai Dooj Kanya Rashi Ka Tilak)
कन्या राशि के जातकों को उनकी बहने भाई दूज के दिन अष्टगंध का तिलक कर सकती हैं। अष्टगंध का तिलक करने से आपके भाई की वाणी में मधूरता आएगी। जिसकी वजह से वह अपने प्रत्येक कार्य को करने में सफल होंगे।इसके अलावा यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भी धन में वृद्धि होगी।
भाई दूज तुला राशि का तिलक (Bhai Dooj Tula Rashi Ka Tilak)
तुला राशि के जातकों को भाई दूज के दिन उनकी बहनें कुमकुम का तिलक करके उस पर दही लगा सकती हैं। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई ऐश्वर्य में वृद्धि होगी और साथ ही आपको भी ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। इसलिए भाई दूज के दिन अपने भाई को यह तिलक अवश्य करें।
भाई दूज वृश्चिक राशि का तिलक (Bhai Dooj Vrischik Rashi Ka Tilak)
भाई दूज पर वृश्चिक राशि के जातकों को उनकी बहने सिंदूर का तिलक कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई का क्रोध शांत होगा और आपके भाई का मंगल ग्रह के शुभफल प्राप्त होंगे।यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भी अनिष्टों का नाश होगा।
भाई दूज धनु राशि का तिलक (Bhai Dooj Dhanu Rashi ka Tilak)
धनु राशि के जातकों को भाई दूज पर उनकी बहने चंदन का तिलक कर सकती हैं। चंदन का तिलक करने से आपके भाई को जीवन की सभी सुख और सुविधाओं की प्राप्ति होगी और आपका भी बृहस्पति ग्रह मजबूत होगा। इसलिए भाई दूज के दिन अपने भाई को चंदन का तिलक अवश्य करें।
भाई दूज मकर राशि का तिलक (Bhai Dooj Makar Rashi Ka Tilak)
भाई दूज के दिन जिन बहनों के भाई की मकर राशि है। वह बहनें अपने भाई को हल्दी का तिलक कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई के सभी अनिष्ट समाप्त हो जाएंगे। इसके अलावा उन्हें शनिदेव का आर्शीवाद भी प्राप्त होगा। इसलिए भाई दूज पर अपने भाई को हल्दी का तिलक अवश्य करें।
भाई दूज कुंभ राशि का तिलक ( Bhai Dooj Kumbh Rashi ka Tilak)
कुंभ राशि के जातकों भाई दूज पर उनकी बहनों को रोली का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके भाई का स्वास्थय हमेशा के लिए अच्छा रहेगा और उन्हें जीवन में कभी भी किसी प्रकार का रोग नहीं सताएगा। इसके साथ ही आपके भाई को शनिदोषों से भी मुक्ति मिलेगी।
भाई दूज मीन राशि का तिलक (Bhai Dooj Meen Rashi Ka Tilak)
मीन राशि के जातकों को भाई दूज के दिन उनकी बहनें केसर का तिलक लगा सकती हैं। ऐस करने से आपके भाई को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई को तो सफलता प्राप्त होगी ही साथ ही आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS