भाई दूज तिलक मुहूर्त 2019 : भाई दूज के शुभ संयोग, ये रहा भाई दूज का पूरा पंचांग

Bhai Dooj 2019 भाई दूज पर भाई को अगर बहने शुभ मुहूर्त में तिलक (Bhai Dooj Tilak Shubh Muhurat) करती हैं तो उनके भाई को अनेकों प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस साल 2019 में भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने के लिए अनेकों शुभ संयोग (Bhai Dooj Shubh Sanyog) बन रहे हैं। जिन्हें देखकर बहनें अपने भाई का तिलक कर सकती हैं। शास्त्रों के अनुसार यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने यहां भोजन पर आमंत्रित किया था और यमराज भाई दूज के दिन ही अपनी बहन के यहां गए थे तब यमुना ने उनका तिलक करके उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराया था तो आइए जानते हैं भाई दूज के शुभ संयोगों के बारे में...
भाई दूज 2019 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2019 Subh Muhurat)
(Bhai Dooj 2019 Tialk Shubh Muhurat) भाई का तिलक मुहूर्त - दोपहर 1 बजकर 11 मिनट से 3 बजकर 23 मिनट तक (29 अक्टूबर 2019)
द्वितीय तिथि प्रारंभ - प्रातःकाल 9 बजकर 07 मिनट से (29 अक्टूबर 2019 )
द्वितीय तिथि समाप्त - प्रातःकाल 9 बजकर 20 मिनट तक (30 अक्टूबर 2019 )
भाई दूज 2019 शुभ चौघाडिया मुहूर्त (Bhai Dooj 2019 Subh Choghariy Muhurat)
प्रात: काल मुहूर्त (लाभ) - सुबह 10 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक (29 अक्टूबर 2019)
अपराह्न मुहूर्त्त (शुभ) - दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 27 मिनट तक (29 अक्टूबर 2019)
रात्रि मुहूर्त (लाभ)- रात 9 बजे से लेकर 9 बजकर 30 मिनट तक (25 अक्टूबर 2019)
भाई दूज 2019 का पंचांग (Bhai Dooj 2019 Ka Panchang)
तिथि- द्वितीया
चंद्र राशि- कन्या
योग- सौभाग्य
नक्षत्र- अनुराधा
करण- कौलव
भाई दूज 2019 स्थिर लग्न (Bhai Dooj 2019 Sthir Lagan)
तुला लग्न- सुबह 5 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 1 मिनट तक
कुंभ लग्न- दोपहर 2 बजकर 6 मिनट से 3 बजकर 33 मिनट तक
वृषभ लग्न- शाम 6 बजकर 34 मिनट से रात 8 बजकर 29 मिनट तक
भाई दूज पर किस मुहूर्त में करें भाई को तिलक (Bhai Dooj Per Kis Muhurat Mai Kare Bhai Ko Tilak)
भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाकर तिलक कराते हैं और उनके यहां भोजन करते हैं। साल 2019 के शुभ मुहूर्त के अनुसार आप अपने भाई का तिलक दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने भाई का तिलक शुभ चौघडिया मुहूर्त के अनुसार भी कर सकती है। अगर आप अपने भाई का तिलक स्थिर लग्न में करती हैं तो आपके भाई को धन, यश, मान, प्रसिद्धि आदि सबकुछ प्राप्त होगा। इसलिए अपने भाई को तिलक करते समय इन मुहूर्त का चुनाव अवश्य करें। जिससे न केवल आपके भाई को लाभ होगा।बल्कि आपको भी इससे लाभ होगा।
भाई दूज कब मनाया जाता है (Bhai Dooj Kab Manaya Jata Hai)
भाई दूज का पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि अपराह्न के समय मनाया जाता है। अगर दोनों दिनों में अपराह्न के समय द्वितीया तिथि लग जाती है तो भाई दूज दूसरे दिन मनाया जाता है। अगर दोनों दिनों में पराह्न के समय द्वितीया तिथि नहीं आती तो भी भाई दूज अगले दिन ही मनाया जाता है। शास्त्रो में इसके लिए एक और मत प्रचलित है जिसके अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष में जब मध्याह्न से प्रतिपदा तिथि का आरंभ तो उस दिन भाई दूज मना सकते हैं। भाई दूज के दिन भाई का तिलक और भोजन दोपहर बाद ही कराना चाहिए और यम पूजा भी दोपहर के बाद ही करनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS