Buddha Purnima 2020: बुध पूर्णिमा पर करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी

Buddha Purnima 2020: बुध पूर्णिमा पर करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी
X
Buddha Purnima 2020: हिंदु धर्म में पूर्णिमा तिथि को अत्यधिक तिथि माना गया है। वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima ) कहते है। इस साल यानी साल 2020 में बुद्ध पूर्णिमा 7 मई (Buddha Purnima 7 May) को पड़ रही है। इस दिन बुद्ध पूर्णिमा के उपाय (buddha purnima ke upay) करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।

Buddha Purnima 2020: हिंदु धर्म में पूर्णिमा तिथि को अत्यधिक तिथि माना गया है। वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहते है। इस साल यानी साल 2020 में बुद्ध पूर्णिमा 7 मई को पड़ रही है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन बोध्यगा में उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी। आज हम आपको बताएंगे की बुद्ध पूर्णिमा के दिन कौन से उपाय (buddha purnima ke upay) करने चाहिए, जिससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

बुध पूर्णिमा के उपाय

शास्त्रो के अनुसार पूर्णिमा के दिन सुबह करीब 10.00 बजे पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी की आगमन होता है। कहते है कि इस दिन सुबह नित्य कर्मों के बाद पीपल के पेड़ पर कुछ मिठा रखकर और मिठा जल अर्पण कर धूप अगरबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी का पूजन करें और माता लक्ष्मी को घर में निवास करने के लिए आमंत्रित करें, तो उस जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर शहद, कच्चा दूध, बेल पत्तर , शमी पत्र और फल चड़ाने से भगवान शिव के जातक पर सदैव कृ़पा बनी रहती है।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन घीसे हुए सफेद चंदन में केशर मिलाकर भगवान शंकर को अर्पित करने से घर से कलह और अशांति दूर हो जाती है।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के ताजा पत्तों से बनाया गया तोरण अवश्य बांध दें। इससे घर में शुद्धता का वातावरण बना रहता है।

लम्बे और प्रेम से भरे दाम्पत्य जीवन के लिए पूर्णिमा जातक शारीरिक संबंध नहीं बनाने नहीं चाहिए। पूर्णिमा के दिन जुआ और मदरा पान और तामसी वस्तु का उपयोग न करें। अगर आप इन बातों का पालन करेंगे, तो माता लक्ष्मी आपके घर पधारेगी और आप के घर में धन संपत्ति की कोई कमी नहीं रहेगी।

Tags

Next Story