Budhvar ke upay : विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा से पहले जानें बुधवार के अचूक उपाय

बुधवार को विशेष रूप से विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा का विधान है । इस दिन श्री गणेश जी की विधि -विधान से की गई पूजा से विशेष लाभ मिलता है। गणेश जी को रिद्धि -सिद्धि का देवता भी कहा जाता है। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार बुधवार को गणेश जी की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन गणेश जी के पूजन से विशेष लाभ मिलता है। बुधवार के दिन अगर आप गणेश जी की विधिवत पूजा और कुछ उपायों को आजमााते हैं तो आपके जीवन में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नही रहेगी और अगर आप गणेश जी की विधिवत पूजा- अर्चना और इन उपायों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं । बुधवार को गणेश जी की पूजा और उपायों के बारे में...
बुधवार को गणेश जी की पूजा विधि ( Budhvar ko Ganesh ji ki Puja Vidhi)
1.सबसे पहले सू्र्योदय से पहले उठें । उसके बाद स्नान आदि से निवृत होकर । एक चौकी पर हरे रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।
2. इसके बाद उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख कर गणेश जी की पूजा करें।
3. गणेश जी को दुर्वा, पुष्प, रोली, फल सहित मोदक व पंचामृत चढ़ाएं।
4.भगवान गणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाएं और गणेश मंत्रों का जाप करें ।
5.पूजा के बाद लड्डू और मोदक का प्रसाद अवश्य बांटें।
बुधवार के उपाय (BudhVar Ke Upay)
1.यदि आपके में नकारात्मक का वास है तो शुक्लपक्ष के बुधवार के दिन घर की पूरी तरह सफाई करें। इसके बाद गणपति की सफेद प्रतिमा स्थापित करें। फिर विधि-विधान से इनकी पूजा करें।
2.बुधवार के दिन भगवान गणेश के समक्ष गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से मनुष्य की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
3.गणपति को इस पाठ का श्रवण अत्ति प्रिय हैं। भगवान गणेश के मंदिर में जाकर उन्हें दूर्वा घास और लड्डू अर्पित करें। गणपति को दूर्वा और लड्डू दोनों ही बहुत अधिक प्रिय हैं। ये चढ़ाने से वो जल्द प्रसन्न हो कामनाओं की पूर्ति करते हैं।
4. इस दिन किन्नरों को धन देकर कुछ पैसे उनसे आशीर्वाद स्वरूप लें। इन पैसों को अपनी तिजौरी में रखें। इस उपाय को करने से धन की कभी कमी नहीं होती हैं।
5.7 साबुत कौड़ियां और एक मुट्ठी मूंग की दाल को हरे रंग के कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ आएं। इस उपाय को बिना किसी के टोके करें।
6.सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शक्कर मिलाएं। जब तक मनोकामना पूर्ण न हो तब तक गौ माता को खिलाएं। ये उपाय कर्ज मुक्ति के लिए भी किया जा सकता हैं।
7.बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनकर दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं।
8. किसी भी किन्नर को हरी चूड़ी व हरे रंग के वस्त्र दान करना अतिशुभ होता है । इस उपाय को करने से सुख और समृद्धि का वास होता है।
9.प्रत्येक बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। यदि हरी घास खिलाना संभव न हो तो हरी सब्जी खिला सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के समस्त क्लेश दूर होते हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
10.बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति की समस्त परेशानियां दूर होती है। साथ ही घर-परिवार और नौकरी पेशे से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान होता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS