Chaitra Navratri 2020 April : चैत्र नवरात्रि पर अखंड ज्योति जलाने के नियम

Chaitra Navratri 2020 April : चैत्र नवरात्रि पर अखंड ज्योति जलाने के नियम
X
Chaitra Navratri 2020 April : चैत्र नवरात्रि पर माता की चौकी स्थापना और घट स्थापना तो की ही जाती है, लेकिन इसके साथ ही मां दुर्गा के लिए अखंड ज्योति (Akhand Jyoti )भी जलाई जाती है, यदि आप भी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri ) पर अपने घर में अखंड ज्योति जलाना चाहते हैं तो आपको चैत्र नवरात्रि पर अखंड ज्योति जलाने के नियम अवश्य ही जान लेने चाहिए।

Chaitra Navratri 2020 April : चैत्र नवरात्रि 25 मार्च 2020 (Chaitra Navratri 25 March 2020) को प्रारंभ हो रही है, नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक माता की अखंड ज्योति जलाई जाती है। लेकिन इस अखंड ज्योति को प्रज्वल्लित करने के भी कुछ नियम बताए गए हैं तो चलिए जानते हैं चैत्र नवरात्रि पर कैसे जलाएं मां दुर्गा (Goddess Durga) की अखंड ज्योति।

चैत्र नवरात्रि पर अखंड ज्योति जलाने की विधि (Chaitra Navratri Per Akhand Jyoti Jalane Ki Vidhi)

1. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अखंड ज्योति जलाई जाती है। इस दिन स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और माता की चौकी की स्थापना करें।

2.चैत्र नवरात्रि पर सबसे पहले पूरे नौ दिन तक अखंड ज्योत जलाने का संकल्प लें। यह ज्योति पूरे नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए।

Also Read : Chaitra Navratri 2020 Mein Kab Hai : चैत्र नवरात्रि 2020 में कब है, जानिए घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि, कथा, मंत्र और मां दुर्गा की आरती

3. इसके बाद माता की चौकी स्थापना करने के बाद उस पर हल्दी या फिर हल्दी के रंगे हुए चावलों से अष्टदल कमल बनाएं।


4. अष्टदल कमल बनाकर एक तांबे का पात्र लें यदि आपके पास तांबे का पात्र न हो तो आप मिट्टी का भी पात्र ले सकते हैं। लेकिन मिट्टी के पात्र में अखंड ज्योति जलाने से पहले उसे 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

5.इसके बाद आप जिस भी पात्र में अखंड ज्योत जला रहे हैं उसे अष्टदल कमल के बीचों बीच रख दें। यदि आप घी का दीपक जला रहे हैं तो मां दुर्गा के दाएं और अखंड ज्योत जलाएं और यदि किसी तेल का दीपक जला रहे हैं मां दुर्गा के बाएं और जलाएं।

6.पात्र को अष्टदल कमल पर रखने के बाद उस पर सवा हाथ का कच्चा सूत या मौली ले लें और उसे अखंड ज्योति जलाने वाले पात्र में डाल दें।

7.इसके बाद मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करते हुए उस अखंड ज्योत को जला दें। उसके बाद अखंड ज्योति के चारो और फूल चढ़ाएं।

Also Read : Chaitra Navratri In 2020 : चैत्र नवरात्रि पर इस विधि से करें कन्या पूजन, मिलेगा नवरात्रि व्रत का पूर्ण फल

8.जब आप अखंड ज्योति जला लें तो पूरे नौ दिनों तक इस अखंड ज्योति के पास ही रहें और ध्यान रखें कि यह अखंड ज्योति न बूझे।

9.यदि आपकी ज्योति की लौ कम हो रही है तो आप पहले अखंड ज्योति से पहले एक दीपक जला लें और उसके बाद ही अखंड ज्योति को ठीक करें। जिससे यदि आपकी अखंड ज्योति बुझ भी जाए तो वह खंडित न हो।

10. इसके बाद अंतिम नवरात्रि पर माता पूजन के बाद भी इसे पूरा जलने दें। अपने आप से इसे न बुझाएं।

Tags

Next Story