Vivaah Muhoort 2020: अप्रैल में होने वाली शादियों पर कोरोना का संकट, जानें विवाह मुहूर्त

Vivaah Muhoort 2020: अप्रैल में होने वाली शादियों पर कोरोना का संकट, जानें विवाह मुहूर्त
X
अप्रैल 2020 में होने वाली शादी -विवाह सम्मेलनों को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित या कैंसिल किया जा रहा है। अप्रैल महीनें में विवाह मुहूर्त कुल यानि 14 से शुरू हो रहे हैं।

Vivaah Muhoort April 2020: हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 12 महीनों में से 8 महीनों में शादियां होती है। इस साल अप्रैल महीने में शादियों के लिए 6 मुहूर्त निकले हैं, इस महने में पहला विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल का है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सभी शादियां स्थिगत कर दी गई है। बताया जाता है कि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होने के कारण हजारों की संख्यां में विवाह सम्मेलन और शादियां होती है। इस बार अक्षय तृतीया अप्रैल की 26 तारीख को है। लेकिन लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ने की पूरी उम्मीद है। कोविड 19 के चलते विवाह कार्यक्रम से पहले होटल, मैरिज होम, कैटरिंग, लाईट आदि की बुकिंग रद्द की जा रही है। जिससे होटल व्यापारी, सराफा व्यवसायियों और कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

अप्रैल 2020 विवाह के ये हैं शुभ मुहूर्त

अप्रैल : 14, 15, 20, 25, 26, 27

अप्रैल 2020 विवाह मुहूर्त विस्तार से

तारीख - 14 अप्रैल 2020

तिथि - 7

पक्ष - कृष्ण पक्ष

वार - मंगलवार

लग्न - दिन

तारीख - 15 अप्रैल 2020

तिथि - 8

पक्ष - कृष्ण पक्ष

वार - बुधवार

नक्षत्र - उत्तराषाढ़ा

लग्न - दिन

तारीख - 16 अप्रैल 2020

तिथि - 9

पक्ष - कृष्ण पक्ष

वार - गुरुवार

नक्षत्र - धनिष्ठा

लग्न - रात

तारीख - 17 अप्रैल 2020

तिथि - 10

पक्ष - कृष्ण पक्ष

वार - शुक्रवार

नक्षत्र - धनिष्ठा

लग्न - दिन, रात

तारीख - 26 अप्रैल 2020

तिथि - 3

पक्ष - शुक्ल पक्ष

वार - रविवार

नक्षत्र - मृगशिरा

लग्न - रात

तारीख - 27 अप्रैल 2020

तिथि - 4

पक्ष - शुक्ल पक्ष

वार - सोमवार

नक्षत्र - मृगशिरा

लग्न - दिन, रात

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर अप्रैल में होने वाली शादी विवाह आदि कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी। लोंगों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे वे घर पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें और अगले आदेश का इंतजार करें।

Tags

Next Story