Devshayani Ekadashi 2019 : देवशयनी एकादशी के लाभ

Devshayani Ekadashi 2019 : देवशयनी एकादशी के लाभ
X
देवशयनी एकादशी के लाभ (Devshayani Ekadashi Benifits) प्रत्येक व्यक्ति जानना चाहता है। क्योंकि देवशयनी एकादशी के व्रत (Devshayani Ekadashi Fast) से जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। देवशयनी एकादशी का पर्व साल 2019 (Devshayani Ekadashi Festival 2019) में 12 जुलाई 2019 (12 July 2019) के दिन मनाया जाएगा।

Devshayani Ekadashi 2019 देवशयनी एकादशी देवशयनी एकादशी के लाभ हर कोई जानना चाहता है। देवशयनी एकादशी वह एकादशी होती है । जब भगवान विष्णु चार माह के लिए निद्रा अवस्था में चले जाते हैं। जिसके बाद भगवान विष्णु निद्रा अवस्था से बाहर आते हैं । शास्त्रों के अनुसार देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना (Lord Vishnu) से विशेष लाभ मिलता है। देवशयनी एकादशी साल 2019 में 12 जुलाई 2019 शुक्रवार के दिन पड़ रही है। भगवान विष्णु के देवशयनी एकादशी पर सोने के बाद संसार का कार्यभार भगवान शिव (Lord Shiva) संभालते हैं। अगर आप भी देवशयनी एकादशी का व्रत (Devshayani Ekadashi Vrat) करना चाहते हैं और आप देवशयनी एकादशी के लाभ के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) की इन सभी बातों के बारे में बताएंगे । तो आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी के लाभ के बारे में...


देवशयनी एकादशी के लाभ (Devshayani Ekadashi Ka Labh)

1. देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक का समय काल साधना के लिए उत्तम माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इन चार महिनों में जो व्यक्ति भगवान विष्णु की विधिवत साधना और मंत्रों का जाप करता है। उसकी समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है।

2. देवशयनी एकादशी का व्रत करने से न केवल भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है । बल्कि माता लक्ष्मी का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है।

3. देवशयनी एकादशी व्रत का यदि नियम पूर्वक पालन किया जाए तो मनुष्य की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।

4. देवशयनी एकादशी का व्रत करने से घर में सुख और शांति का वास होता है।

5. देवशयनी एकादशी पर मां लक्ष्मी की आराधना करने से घर में कभी भी धन की कमीं नहीं रहती ।

6.देवशयनी एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को अपने समस्त पापों से मुक्ति मिलती हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

7.देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के इन मंत्रों ॐ नमो नारायण, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ विष्णवे नम: का जाप करने से विशेष लाभ मिलता है।

8.देवशयनी एकादशी पर चावल का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए । चावल का प्रयोग करने से आपको भगवान विष्णु के क्रोध का पात्र बनना पड़ सकता है।

9. देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु का शयन अवश्य कराएं । इसके लिए आप एक छोटे से पलंग पर सफेद गद्दे , सफेद तकिये और सफेद चादर का प्रयोग कर सकते हैं।

10 देवशयनी एकादशी पर किसी निर्धन व्यक्ति या किसी ब्राह्मण को अन्न दान अवश्य करें । ऐसा करने से मां अन्ना पूर्णा की आप पर हमेशा कृपा बनी रहेगी।


देवशयनी एकादशी पूजा विधि ( Devshayani Ekadashi Puja Vidhi)

1.देवशयनी एकादशी पर सुबह जल्दी उठकर सभी नित्य क्रियाओं से निवृत होकर । नहाकर साफ वस्त्र धारण करें।

2. इसके बाद एक साफ चौकी लेकर उस पर गंगा जल का छिड़काव करें और पीला कपड़ा बिछाएं।

3.देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को ताम्बूल, पुंगीफल अर्पित करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।

4. इसके बाद भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें । उनके मंत्रों का जाप करे और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

5.सभी पूजा विधि संपन्न होने के बाद अंत में भगवान विष्णु को एक पंलग पर सफेद तकिया और सफेद चादर बिछाकर शयन कराएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story